Mahesh Navami: बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रहे रोमांचक

0
12

समाज की एकता और सहभागिता से हर आयोजन सरल हो जाते है: राजेश बिरला

कोटा। Mahesh Navami Festival 2025: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज द्वारा ‘महेश नवमी महोत्सव 2025’ को उत्साह, एकता और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन समाज के संगठनात्मक सामर्थ्य, सांस्कृतिक विरासत और युवा शक्ति के समन्वय का प्रतीक बनकर उभरा है।

समाज के समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव की विविध गतिविधियाँ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला के नेतृत्व में संचालित की जा रही हैं।

महोत्सव में समाजजनों की भागीदारी उल्लेखनीय है, जो विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन कर उत्सव को भव्य रूप प्रदान कर रही है। समाज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा, “समाज की एकता और सहभागिता से ही यह आयोजन संभव है। सभी समाजबंधुओं का समर्पण सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महेश नवमी केवल पर्व नहीं, बल्कि समाज की ऊर्जा, एकता और संस्कृति का सजीव उदाहरण है।

विभिन्न आयोजनों में दिखेगा उत्सव का उल्लास
कार्यक्रम की रूपरेखा में धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं। महाशिवाभिषेक, पूजन, सांझ की शोभायात्रा, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक संध्या (थीम – ‘उत्सव से राष्ट्र प्रेम की ओर’), सम्मान समारोह, पारितोषिक वितरण एवं महाप्रसादी जैसे आयोजन समाज में सहभागिता की भावना को सुदृढ़ कर रहे हैं।

इस अवसर पर मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा, मुख्य उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, सहमंत्री घनश्याम मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, सुरेश चंद काबरा, मंत्री ओम गट्टानी, केजी जाखेटिया मंत्री रामचरण धूत, प्रमोद कुमार भण्डारी व सचिव दामोदर मूंदडा, सत्यनारायण चाण्डक,अविनाश अजमेरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

क्वार्टर फाइनल में मुकाबले रहे रोमांच से भरपूर
महोत्सव के तहत आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले ” द माहेश्वरी टर्फ” रोड़ नम्बर—2 इंद्रप्रस्थ औघोगिक क्षेत्र में खेले गए। समन्वयक घनश्याम मूंदड़ा और अविनाश अजमेरा ने बताया कि सभी मैचों में रोमांचक क्षण देखने को मिले।

रॉयल बनाम बल्दुआ फैमिली के बीच खेला गया। रॉयल टीम 61 रन पर सिमट गई, जिसे बल्दुआ फैमिली ने 5 विकेट से जीत लिया।न्याती क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन बनाए। जवाब में रिद्धि-सिद्धि क्लब ने महज़ 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। पॉवर हिट्स और सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में सुपर किंग्स ने 100 रनों का लक्ष्य रखा। पॉवर हिट्स की टीम 6 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी, और मात्र 2 रनों से हार गई।

राजस्थानी बांग्ला ने रिद्धि-सिद्धि क्लब के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। जय लखोटिया की शानदार 50 रनों की पारी के दम पर पलटन टीम ने टीटी-11 को 10 विकेट से हराया। किंग्स राइडर्स ने बल्दुआ फैमिली को 5 विकेट से पराजित किया।

सोमानी 11 ने सुपर किंग्स टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। इन रोमांचक मैचों ने महोत्सव में खेल की भावना को जीवंत करते हुए युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। अविनाश अजमेरा ने बताया कि रविवार को सेमिफाईनल व फाईनल के मैच आयोजित होंगे।