बैंक कर्मचारियों ने मांगों को लेकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ CBI पर किया प्रदर्शन

0
73

कोटा। यूनाइटेड फॉर्म्स ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार एवं बैंक प्रबंधन के खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय नयापुरा पर प्रदर्शन किया।

यूनाइटेड फॉर्म्स ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि बैंक प्रबंधन द्वारा 12 वें वेतन समझौते के दौरान लंबित मुद्दों पर भारतीय बैंक संघ IBA द्वारा लंबे समय से समुचित कार्यवाही नहीं कर टालमटोल की नीति अपनाई जाती रही है।

इसी दौरान भारत सरकार एवं IBA द्वारा लंबित मांगों का समाधान किया जाने के बजाए बैंक कमियों पर कई दमनात्मक नीतियां अपनाई जाती रही हैं। बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW, NOBO ( UFBEU) द्वारा विचार विमर्श के बाद 24 एवं 25 मार्च के दिन नियमित 48 घंटे की 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया है।

उन्होंने बताया कि 17 मार्च को राज्य मुख्यालयों एवं सभी कार्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। 21 मार्च को सभी केंद्रों पर शाम 5 बजे के समय रैली निकाली जाएगी। इसी क्रम में कोटा में बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड शाखा से रैली प्रारम्भ होकर शॉपिंग सेंटर, घोड़े वाले बाबा सर्किल, सी ए डी सर्किल से वापस घोड़ेवाले बाबा सर्किल होते हुए शॉपिंग सेंटर चौपाटी से छावनी चौराह पर प्रदर्शन कर समाप्त होगी।

24 मार्च को 2 दिवसीय लगातार 48 घंटे की हड़ताल का आयोजन रखा गया है। 24 मार्च को हड़ताल के दिन सुबह 10 बजे स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एरोड्राम सर्किल कोटा पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। 25 मार्च को हड़ताल के दिन सुबह 10 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड शाखा (कोटडी) कोटा पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे ।

सभा को पदम कुमार पाटोदी, ललित गुप्ता अध्यक्ष, हेमराज सिंह गौड़, डी एस साहू,आर बी मालव, नरेन्द्र सिंह, पी सी गोयल, डी के गुप्ता, बत्ती लाल मीणा, आर के सिंह, प्रीति सिंह, लोकेश फिरोदा, अनिल ऐरन, यतीश शर्मा, रमेश सिंह, मोहम्मद शाहिद, अरविन्द मीणा, ,सुहास सक्सेना, दानिश इमरान हाशमी, रवि कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि बैंक कर्मी नेताओं ने संबोधित किया।