बैंकों में 5 दिवसीय सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी को हड़ताल

0
4

आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम की मीटिंग

कोटा। बैंकों में 5 दिवसीय सप्ताह मांग को लेकर 27 जनवरी की हड़ताल एवं अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंक ऑफ इण्डिया एरोड्राम सर्किल कोटा पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त मीटिंग की गई।

यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर पांच-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की न्यायोचित मांग को लेकर देश-व्यापी आंदोलन के चलते फोरम के संयोजक पदम कुमार पाटोदी के नेतृत्व एवं राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट के अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं निजी बैंक के यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई ।

मीटिंग में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आंदोलन से संबंधित कार्यक्रमों को बेहतर और सफल बनाने के सुझाव लिए गए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी एवं राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट के अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता ने आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 5 दिवसीय बैंकिंग के बेज बैंकों की सभी शाखाओं में अधिकारी, कर्मचारियों को धारण करवाए गए।

पाटोदी ने बताया कि आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को सांय 5 बजे पंजाब नेशनल बैंक एरोड्राम सर्किल कोटा पर सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित हो कर प्रदर्शन करेंगे। 27 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा कोटडी चौराहा पर सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित हो कर प्रदर्शन कर हड़ताल को सफल बनाएंगे।

मीटिंग में उपस्थित हेमराज सिंह गौड़, दानिश इमरान हाशमी, सुहास वर्धन सक्सेना, धनराज नागर, अमित पंचोली, बृजमोहन सेन, आर बी मालव, राहुल देवनानी, अनिल ऐरन, चित्रांक अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह, राजेश अग्रवाल, सागर अजवानी ने सभी बैंक-वाइज संगठन, क्षेत्रीय/स्थानीय इकाइयों में इस कार्यक्रम को क्रियान्वित कर शत-प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करने का आग्रह किया।