नई दिल्ली। Renault Duster जल्द ही नए अवतार में भारत में वापसी कर सकती है। नई डस्टर में फ्रेश लुक और बेहतर फीचर्स होंगे। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी एसयूवी से होगा। इसमें पावरफुल इंजन और लेटेस्ट ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। रेनो इसे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश कर सकती है।
नई डस्टर का मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, किआ सेल्टॉस, टाटा हैरियर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी मिडसाइज एसयूवी से होगा। माना जा रहा है कि कंपनी डस्टर को नए नाम से भी पेश कर सकती है।
देखने में होगी शानदार
अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक नई रेनो डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस प्लैटफॉर्म पर बनी गाड़ियां मजबूत चेसिस के साथ आती हैं। ये सेफ्टी और आराम के मामले में भी बेहतर होती हैं। आगामी डस्टर मॉडल का फ्रंट और रियर लुक काफी आकर्षक होगा। इसमें एलईइी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही टर्न इंडिकेटर और कनेक्टिंग एलईडी बार देखने को मिल सकते हैं।
पावर और फीचर्स
इंजन की बात करें तो न्यू जेनरेशन रेनो डस्टर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो कि लेटेस्ट ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस होगा। खबरों की मानें तो रेनो डस्टर को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनेरोमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, मल्टीपल एयरबैग्स और अडैस लेवल 2 समेत आराम, सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से काफी सारी और भी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
डस्टर का था जबरदस्त क्रेज
आपको बता दें कि रेनो डस्टर को सबसे पहले भारत में साल 2012 में लॉन्च किया गया था। कई वर्षों तक यह एसयूवी अपने सेगमेंट में कमाल करती रही। बाद में साल 2015 में हुंडई क्रेटा और फिर बाद के वर्षों में अलग-अलग सेगमेंट में काफी सारी एसयूवी आने के बाद से मार्केट बदल गया और डस्टर का क्रेज खत्म हो गया, जिसके बाद डस्टर की बिक्री भी बंद हो गई।

