बेहतर करने का हरसंभव प्रयास किया, मेला समिति की बैठक में राजवंशी ने कहा

0
10

मेले के भुगतान यशाशीघ्र किए जाएं, कमियों की समीक्षा मेला समिति के काम आएगी

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 के अंतर्गत मेला समिति की बैठक सोमवार को नगर निगम के ए ब्लॉक स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के चेयरमेन विवेक राजवंशी ने की।

इस दौरान मेले के दौरान किए गए नवाचार, विभिन्न व्यवस्थाओं, कार्यक्रमों आदि की समीक्षा की गई। बैठक में लाइट ठेकेदार और एलईडी संवेदक के कार्य को असंतोषजनक बताते हुए राशि काटने की बात कही गई।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि मेला पूरे भव्यता के साथ संपन्न हुआ है। इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों, आमजन के सहयोग और मेला समिति व नगर निगम के प्रयासों से आकर्षक और बेहतर बनाना संभव हो पाया है। यह मेला आम जनता का है, मेला समिति केवल प्रबंधन देखने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि मेले में इस बार 5000 से अधिक बच्चों को मेला घुमाया गया। जिनमें जरूरतमंद, दिव्यांग और अनाथ बच्चे भी शामिल थे। इन्हें मेला घूमने में व्यापारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि मेला समिति की ओर से विभिन्न नवाचार किए गए। कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया। मेले को भव्यता देने के लिए सभी संभव प्रयास किए गए। इन प्रयासों में अधिकांश सफल हुए लेकिन कुछ में असफलता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि हम खुश हैं कि हमने कोशिश की।

उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा थी की मेला केवल चारदीवारी के अंदर ना रहे और किशोरपुरा दरवाजे से ही शुरू हो। वहीं फेज टू को लेकर भी बेहतर योजना बनाई। मेले में विश्व का सबसे बड़ा रावण का पुतला तैयार कर रिकॉर्ड कायम किया गया। उसको जलाने में भले ही कुछ परेशानियां हुई हों, लेकिन मेला समिति ने बेहतर नीयत से काम किया। जिसकी शहर ने प्रशंसा की है।

मेला समिति अध्यक्ष राजवंशी ने कहा कि मेले से जुड़े हुए संवेदकों एवं अन्य लोगों को भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक आने वाले सभी निर्विवादित बिलों का भुगतान 15 नवंबर तक हो जाए, ऐसी व्यवस्था की जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान मिले सबक आने वाली मेला समिति के काम आएंगे। मेला समिति भले ही बदल जाए, लेकिन यहां के अधिकारी और कर्मचारी अगले वर्ष भी रहेंगे। जिनके माध्यम से इनको आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान मेला अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश कुमार गोयल, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर, मेला समिति सदस्य सुदर्शन गौतम, विजयलक्ष्मी प्रजापति, प्रतिभा गौतम, आरती शाक्यवाल, प्रमिला वर्मा, योगेश अहलूवालिया, गिरिराज महावर, ज्ञानेंद्र आमेरा, दिलीप अरोड़ा समेत कईं लोग मौजूद रहे।