बेडमिंटन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहने से खिलाड़ियों की तैयारी होगी प्रभावित

0
16

खिलाड़ियों और कोच ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पुनर्विचार की मांग की

कोटा। खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित होने वाले वॉलीबॉल एवं तलवारबाजी टूर्नामेंट के लिए 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोटा विकास प्राधिकरण बैडमिंटन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को उपयोग में लेने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

प्रस्तावित अवधि के दौरान लगभग 15–20 दिनों तक बैडमिंटन की सभी नियमित गतिविधियाँ पूर्णतया बंद रहने की संभावना है। ऐसे में नियमित बेडमिंटन खेलने वाले खेल प्रेमियों में रोष है।

वहीं जिला एवं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की तैयारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में, बेडमिंटन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने कोच के साथ सोमवार को केडीए आयुक्त जिला कलैक्टर को ज्ञापन देकर पुनर्विचार की मांग की है।

कोटा बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने ज्ञापन में कहा कि कॉम्प्लेक्स प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में इसके दीर्घकालिक अवकाश से खिलाड़ियों की निरंतरता, मनोबल एवं आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी बाधित होगी। जो निश्चित रूप से खिलाड़ियों के हितों के प्रतिकूल है।

उन्होंने कहा कि कोटा शहर में ऐसे कईं उपयुक्त इंडोर हॉल एवं वैकल्पिक स्थान उपलब्ध हैं। जहाँ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिना किसी बाधा के किया जा सकता है। प्रस्तावित टूर्नामेंट के लिए किसी अन्य उपयुक्त वैकल्पिक स्थल के चयन हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएं। जिससे बैडमिंटन खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो।

प्रतिनिधिमण्डल में नेशनल प्लेयर आकृषित, संगम, साकिब, युवराज तथा कोच अंकित, साक्षी समेत अन्य खिलाड़ी डीपी चौधरी, रामेश्वर, अजय,कमल, अहमद, हनीफ, जितेंद्र, अभिनव, आकाश, जाहिद मौजूद रहे।