बेटियों को अवसर मिले तो वे लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करती हैं: नागर

0
89

कनवास में 6 करोड़ रुपए से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कनवास क्षेत्र में तीन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए 13 करोड रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण संपन्न हुआ।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, भाजपा नेता विशाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, लोढाहेड़ा सरपंच बृजमोहन मेहता, बाछीहेडा सरपंच बीना नागर, धूलेट के पूर्व सरपंच नरोत्तम शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क, बिजली, पानी समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रही है। कार्यकर्ता विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए सरकार का सहयोग करें तो कार्य और बेहतरीन हो सकेंगे। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तीनों ही उपखंड में कॉलेज खोल दिए गए हैं। जहां भवन की भी व्यवस्था कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन कॉलेज का सबसे अधिक लाभ बेटियों को मिलेगा। बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने से परिजन असहज महसूस करते हैं। ऐसे में, उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमें अब बेटियों को और अधिक अवसर देने होंगे, क्योंकि जब-जब भी बेटियों को मौका मिला है।

उन्होंने लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि कनवास में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक 2 करोड रुपए की लागत से गौरव पथ बनेगा। जिससे कॉलेज भी जुडेगा और बाईपास भी बेहतर होगा।

मंत्री श्रीनागर ने लोढ़ाहेड़ा में संबोधित करते हुए कहा कि कालीसिंध पर एनिकट बनने से यहां पडने वाले भंवर से मुक्ति मिलेगी। यहां ग्रामीणों से पूछकर प्रोटेक्शन वॉल और सौंदर्यकरण के कार्य भी किए जाएं। लोढ़ाहेड़ा से कूंकड़ाखेड़ी हनुमान जी तक तीन किलोमीटर ग्रेवल सड़क बनी है। यहां सड़क निर्माण के लिए बजट में प्रस्ताव ले लिया गया है। जल्दी यहां डामर रोड की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि परवन से हर खेत को पानी मिलेगा तो हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। खेत तक रास्ता पहुंचाना हमारा संकल्प है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर परिवार को पक्का घर और महिलाओं को शौचालय की सौगात मिली है। वहीं निशुल्क राशन की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, किसानों को हर साल 9 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोल दिया गया है। अभी तक 20 लाख से अधिक परिवार इससे जुड़ चुके हैं। कार्यकर्ता भी वंचित परिवारों को जोड़ने में सहयोग करें।

उन्होंने बाछीहेड़ा में कहा कि सड़क के पैचवर्क का काम मार्केटिंग बोर्ड से स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से इस संबंध में बात हुई है। मंत्री नागर ने तालाब पर इंटरलॉकिंग और गौशाला की प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण के लिए राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण शिलान्यास
मंत्री श्री नागर ने लोढ़ाहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय में 1.98 करोड रुपए से होने वाले एनीकट के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद लक्ष्मीनाथ गौशाला बाछीहेड़ा में आयोजित लोकार्पण समारोह में 4.41 करोड रुपए से निर्मित मामोर से हिंगोनिया वाया केशोली बाछीहेड़ा सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही, 61 लाख रुपए से की लागत से किए गए बाछीहेड़ा तालाब के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कनवास में 6 करोड रुपए की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का भी लोकार्पण किया।