बॅाक्सिंग मुकाबले में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड, भारत को अब तक 17 गोल्ड मेडल

0
175

नई दिल्ली। CWG 2022 :कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। बॅाक्सिंग मुकाबले में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ भारत की झोली में 17 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। भारत ने आज चौथा गोल्ड मेडल जीता।

शरत कमल और साथियान ने जीता सिल्वर: मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल / लियाम पिचफोर्ड ने हरा दिया है। शरथ कमल / साथियान ज्ञानसेकरन यह गेम 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हार गए। भारतीय टीम को सिल्वर से संतोष करना होगा। भारत के दिन का यह 9वां पदक है।

निकहत जरीन ने बॅाक्सिंग में जीता गोल्ड: वोमेंस लाइट फ्लाईवेट के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भारत की निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। निकहत ने नाउत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से आगे। बता दें कि बाउट के शुरुआत से ही निकहत जरीन ने कार्ली एमसी पर आक्रमण करती नजर आईं। निकहत के इस जीत के साथ भारत ने 17वां गोल्ड मेडल जीत लिया है।

जैवलिन में अनु रानी का ब्रॉन्ज: नीरज चोपड़ा की अनुपस्थिति में भारत की अनुरानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है। उन्होंने 60 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल जैवलिन डे के मौके पर भारत को मेडल दिला दिया है।

10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत को ब्रॉन्ज: 10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। रेस वॉक में यह भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल दिलाया था।

ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड और सिल्वर: ट्रिपल जंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता लिया है। भारत के तीन खिलाड़ियों ने इस इवेंट में भाग लिया था जिसमें एल्डहोस पॉल ने गोल्ड तो अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। पॉल ने 17.03 जबकि अबूबकर ने 17.02 की जंप लगाकर मेडल पर कब्जा किया।

बॉक्सिंग में अमित पंघाल का गोल्ड: अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कायरन मैकडोनल्ड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था।

बॉक्सिंग में नितू का गोल्ड: भारत की नितू घनघस ने बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की डैमी जाडे को 5-0 से हराकर गोल्ड जीता।