बीआईएस की ओर से जारी एचयूआईडी नंबर ही असली हॉलमार्क ज्वैलरी है

0
180

कोटा सर्राफा डॉट इन द्वारा हॉलमार्क जागरूकता टॉक शो आयोजित

कोटा। Hallmarking Awareness Talk Show: स्वर्णाभूषणों में बीआईएस की ओर से जारी एचयूआईडी नंबर ही असली हॉलमार्क ज्वैलरी है। इसके लिए ग्राहकों को सचेत रहना चाहिए। यह बात रविवार को कोटा सर्राफा डॉट इन के तत्वावधान में भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान (BIS) के सहयोग से आयोजित हॉलमार्किंग जागरूकता टॉक शो में अधिकारियों एवं वक्ताओं द्वारा कही गई।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीआईएस राजस्थान की संयुक्त निदेशक श्रीमती पूनम चौधरी एवं पवन कुमार थे। उन्होंने बीआईएस हॉलमार्किंग की नीतियों, प्रमाणन प्रक्रिया और नवीनतम नियमों की जानकारी दी। उन्होंने ज्वैलर्स को उपभोक्ताओं में विश्वास बनाए रखने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हॉलमार्किंग के महत्व को समझाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सदस्य, बीआईएस हॉलमार्किंग विशेषज्ञ समिति कानपुर से पधारे पंकज अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।

उन्होंने हॉलमार्किंग को लेकर सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि फेडरेशन लगातार बीआईएस के साथ संवाद कर रही है ताकि नियमों को सरल और व्यापार के अनुकूल बनाया जा सके।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर केसारवानी (राष्ट्रीय मीडिया सचिव, AIJGF) ने बीआईएस द्वारा निर्धारित 6 कैरेट की हॉलमार्किंग और व्यापरियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलताओं को दूर करने और अधिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, सचिव विवेक कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, रामस्वरूप गोयल, उपाध्यक्ष सुशील लोहिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी, थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव ओम जैन, उपाध्यक्ष पंकज जौहरी आदि ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।

कार्यक्रम में कोटा, बूंदी एवं बारां के ज्वैलर्स ने हॉलमार्क संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए तथा शंकाओं और विसंगतियों को दूर करते हुए व्यापार करने के सरलीकरण को सीखा।कोटा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारियों और कारीगरों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो कि जागरूकता के प्रति उनकी गंभीरता और जिम्मेदारी को दर्शाता है।

कोटा सर्राफा डॉट इन के सीईओ सुरेन्द्र गोयल विचित्र और कार्यक्रम संयोजक पंकज सोनी जौहरी ने बीआईएस राजस्थान और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।