बिटकॉइन को पीछे छोड़ तेजी से आगे बढ़ रही यह क्रिप्टोकरेंसी, जानिए कितना दिया रिटर्न

0
48

नई दिल्ली। Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया इस समय बड़े उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। पिछले कुछ महीने काफी उठा-पटक वाले रहे हैं। वहीं दुनिया की दो सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी की अलग ही चाल है। एक तरफ जहां क्रिप्टो निवेशक दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो बिटकॉइन ( Bitcoin ) पर नजर गढ़ाए हुए हैं तो वहीं दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो इथेरियम ( Ethereum ) चुके से आगे निकल गई है।

पिछले कुछ समय के रिटर्न को देखें तो इथेरियम बिटकॉइन से काफी आगे नजर आ रही है। 7 दिनों में बिटकॉइन की रिटर्न करीब 4 फीसदी रही है। इस तेजी के साथ यह क्रिप्टो मंगलवार दोपहर 3 बजे कीहब 90,350 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। वहीं इसके उलट इथेरियम में 7 दिनों में 11 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। इस तेजी के साथ यह क्रिप्टो 3120 डॉलर पर थी।

एक महीने में क्या स्थिति
एक महीने के रिटर्न को देखें तो दोनों क्रिप्टोकरेंसी नुकसान में रही हैं। लेकिन यहां भी इथेरियम ने बाजी मारी है। क्योंकि बिटकॉइन के मुकाबले इथेरियम में गिरावट कम आई है। कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक एक महीने में बिटकॉइन करीब 11.40 फीसदी फिसल गई। वहीं इथेरियम में करीब 9 फीसदी की ही गिरावट आई। ऐसे में देखा जाए तो एक महीने में इथेरियम के निवेशकों को बिटकॉइन के मुकाबले कम नुकसान हुआ।

आगे कैसी रहेगी चाल
क्रिप्टो निवेश उत्पादों में लगातार दूसरे हफ्ते पैसा आया है, जो कुल 716 मिलियन डॉलर रहा। यह बाजार में बढ़ती सकारात्मक भावना को दिखाता है। इथेरियम पर भी सबकी नजर है, क्योंकि बड़े निवेशकों (व्हेल) ने 425 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लॉन्ग पोजीशन खोली हैं, जो आगे की तेजी का संकेत है। इथेरियम के लिए 3,237 डॉलर का स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है, जबकि 3000 डॉलर एक मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है।