बाल संस्कार शिविर में जगाई संस्कृति, जीवन मूल्यों और नैतिक शिक्षा की अलख

0
31

कोटा। भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों और नैतिक शिक्षा की अलख जगाते हुए दाधीच महिला मंडल, कोटा द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन 16 से 18 जून तक दाधीच छात्रावास, कोटड़ी न्यू हॉल में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

शिविर का शुभारंभ महिला मंडल अध्यक्ष स्मिता शर्मा, उपाध्यक्ष अम्बिका दाधीच, कोषाध्यक्ष रेखा दाधीच, समिति अध्यक्ष रवींद्र जोशी, मंत्री निमेष पुरोहित और युवा अध्यक्ष कमल दाधीच द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के व्यवस्थापक प्रभा शंकर दुबे, सरंक्षक जीडी पटेल एवं जिला समन्वयक हेमराज पंचाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शिविर का समापन भव्य दीपयज्ञ के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्रों के साथ आहुति दी। इस अवसर पर गायत्री परिवार से राजकुमारी अग्निहोत्री, रेखा पटवा, मेघा जांगिड़, संगीता कहार, रश्मि सेन, और देविका सेन ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया।

इस शिविर में 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतिदिन दो घंटे की कक्षाओं में उन्हें गायत्री मंत्र साधना, योगासन, प्राणायाम, ध्यान, पंचतत्व मुद्रा अभ्यास और सूर्य ध्यान के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या, अच्छी आदतों का विकास, वीरांगनाओं व महापुरुषों के जीवन चरित्र, प्रश्नोत्तरी, प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण, और नारी जागरण जैसे विषयों पर अभ्यास कराया गया।

शिविर में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं और अभिभावकों के लिए भी विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिनमें सोलह संस्कार, पालन-पोषण में जिम्मेदारी, एवं नारी जागरण जैसे विषयों पर संवाद हुआ।

इस सफल आयोजन में महिला मंडल की पूरी कार्यकारिणी सक्रिय रही। स्मिता शर्मा (अध्यक्ष), अम्बिका शर्मा (मंत्री), रेखा दाधीच (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्य ज्योति पुरोहित, प्रीति दाधीच, ममता दाधीच तथा महिला मंडल की अन्य सक्रिय सदस्याएं आशा दाधीच, सीमा शर्मा, मंजू दाधीच, ऊषा व्यास, खुशबू दाधीच, अंतिमा दाधीच, कौशल्या दाधीच, संगीता दाधीच, ममता दाधीच व पायल दाधीच की विशिष्ट सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।