कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में 5 अक्टूबर को होने वाले बाल प्रतिभा कार्यक्रम के लिए बच्चों के ऑडिशन शनिवार को निगम भवन के ए ब्लॉक में प्रारम्भ हुए। इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी समेत निगम के निर्णायक मण्डल के समक्ष बच्चों ने एक एक कर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बच्चे विभिन्न गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर निर्णायकों को रिझाने की कोशिश करते रहे।
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि बाल प्रतिभा कार्यक्रम में जिन बच्चों ने नाम दिया है। उनके चयन के लिए ऑडिशन के बाद ही सूची फाइनल की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल प्रतिभा को मंच देना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हम आगे भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के 70 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। बच्चों के जोश और प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकों ने बच्चों की प्रस्तुति को विभिन्न मानकों पर परखा और कई उभरती हुई प्रतिभाओं की सराहना की। निर्णायक मंडल में अनिता वागेला गोयल, अन्नू ग्रोवर, तरुण साहिल, आसिफ़ खान और देव प्रजापति शामिल थे

