बारिश से सोयाबीन के खराबे का जल्द सर्वे हो, गांवों में चले सफाई अभियान: ऊर्जा मंत्री

0
19

ऊर्जा मंत्री नागर रहे सांगोद क्षेत्र के दौरे पर, खेतों में जाकर देखा फसल खराबा

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान श्री नागर में सूंडक्या, कांगनिया, कुराडिया कलां, पालकिया, अडूसा, राजगढ़, कैलाशपुरा, खेड़ली गुडला, गुहावद, थूनपुर, करीरिया, घटाल, तैहरोली, आमली, मकड़ावद और लालाहेड़ा गांवों में पहुंचकर ग्राम चौपाल की।

इस दौरान लोगों से जनसंवाद किया। गांव की समस्याएं जानी और अभाव अभियोग सुने। मंत्री श्रीनागर ने विभिन्न गांव में कीचड़ और गंदगी देखकर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी गांव में कीचड़ और गंदगी नजर नहीं आना चाहिए। यह हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, उप प्रधान ओम नागर अडूसा तथा देहात भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता भी साथ रहे।

वे मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण कटी हुई सोयाबीन की फसल के खराबे को देखने के लिए खेतों में गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फसलों के नुकसान का सर्वे पूरी ईमानदारी से हो और सभी पात्र प्रभावितों को सहायता दी जाए।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि फसल कटाई के 14 दिन तक बारिश से खराबे की सूचना 72 घंटे में पॉलिसी नंबर लेकर पोर्टल पर अपलोड की जाए। जिससे दोबारा सर्वे हो सके और किसानों को उचित बीमा क्लेम और मुआवजा राशि मिल सके।

विभिन्न गावों में जल भराव की समस्या पर खाल और नालों के किनारे जाकर मौका मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा दीवार का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। वहीं नालों के किनारे नए घाट बनाने की बात भी कही।

श्री नागर ने कहा कि कई स्थानों पर पानी की निकासी बंद होने से गांव और बस्तियों में जलभराव हो गया। इसके कारणों का अध्ययन कर स्थायी समाधान सुझाने के लिए उपखंड स्तर पर कमेटी बनाकर अध्ययन किया जाए। पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक उपाय तय किए जाएं। नागर ने कहा कि जलभराव के बाद जिन गांवों में मलबा जमा हुआ है। वहां मनरेगा के तहत सफाई करवाई जाए।

पालनहार योजना के लाभार्थियों का हो सर्वे
मंत्री श्री नागर ने दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से यह काम किए जाने थे। लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित रह जाता है तो यह अधिकारियों की लापरवाही मानी जाएगी। पालनहार योजना के तहत किसी महिला के पति की मृत्यु हो गई अथवा वह दिव्यांग है और पेंशन मिलती है तो उसे पालनहार योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।

इसके लिए तुरंत सर्वे कर लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने गले में आईडी लगाकर साथ रहें। जिससे ग्रामीणों को जानकारी रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में सामूहिक कार्यक्रम करने के लिए सामुदायिक भवन न होने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत दी। मंत्री नागर ने एससी बस्ती में सीसी सड़क बनाने की बात कही।

दिवाली तक गांव हो चकाचक
ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने गांवों का दौरा करते हुए कहा कि किसी भी गांव में शमशान की बाउंड्री वॉल, शमशान तक जाने के रास्ते को लेकर पर्याप्त सर्वे कर निर्माण का काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी गांव में गंदगी या कीचड़ है तो ठेकेदार से उसकी सफाई कराई जाए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि जिस प्रकार हमारे घरों की सफाई हो रही है। दिवाली तक गांव की हर गली और गलियारे साफ दिखाई देने चाहिए।

ग्रामीण ने किया स्वागत
कुंदनपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत अडूसा से कैथून तक 30 किलोमीटर सड़क के लिए 97 करोड रुपए की स्वीकृति पर गांव वालों ने ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर का भव्य स्वागत किया। उप प्रधान ओम नागर अडूसा ने बताया कि इस सड़क के बनने से कोटा और कुंदनपुर की दूरी कम हो जाएगी। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने खेतों के रास्तों पर ग्रेवल सड़क बनाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न माता के मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।