शासन सचिव (कृषि) से बात कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए
कोटा/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार को आसमान से बरसती बारिश के बीच दीगोद क्षेत्र में फसल खराबे का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मंत्री नागर ने भीमपुरा, मूंडला, शोली आदि गांव के खेतों में पहुंचकर आडी पड़ी हुई धान की फसल को देखा। मंत्री नागर ने कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव विशाल राजन से फोन पर बात की और किसानों को राहत देने के लिए निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि खेतों में एक दो फीट तक पानी भरा हुआ है और खेत जलमग्न हैं। उन्होंने बताया कि मैंने क्षेत्र में खेतों पर जाकर फसलों को देखा है। जो आडी पड़ गई है। फली पकी होने से टूट कर गिर गई है। दाना 48 घंटे से अधिक पानी में रहने के कारण उगने लगा है। कटी धान पानी में डूब गई है। ऐसे में धान की फसल लगभग चौपट हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग पूर्व में हो चुकी है, इसलिए दोबारा क्रॉप कटिंग के निर्देश दिए जाएं। दोबारा होने वाली क्रॉप कटिंग के आधार पर नुकसान आंकलन हो। जिसके निर्णय के आधार पर ही मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत फिर से सर्वे कराया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात कर असमय बारिश और आपदा की संपूर्ण रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने कृषि, बीमा और रेवेन्यू से जुड़े अधिकारियों को भी किसान हित में निर्णय करने को कहा।

