शेयर बाजार पांच माह के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 463 अंक लुढ़का

0
1400

मुंबई। शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। धातु, बैंक और प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 463 अंक का गोता लगा गया वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक से नीचे बंद हुआ। दोनों शेयर सूचकांक पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर बंद हुए।

कारोबारियों के अनुसार बुनियादी उद्योगों और राजकोषीय घाटे के कमजोर आंकडे तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ब्याज दर को लेकर आक्रमक रुख का शेयर बाजारों पर असर पड़ा। इसके अलावा विदेशी पूंजी निकासी जारी रहने तथा कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार में धीरे-धीरे बिकवाली बढ़ी और दोपहर को एक वक्त ऐसा रहा कि बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 750 अंकों का गोता लगा चुका था। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स करीब 675 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। 2:58 पर सेंसेक्स 673 अंक नीचे 36,807.65 अंकों पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं एनएसई का निफ्टी 166 अंक गिरकर 10,921 पर देखा गया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती का असर भारतीय शेयर बाजार पर लगातार असर डाल रहा है। करीब एक दशक बाद ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। इसे ही बाजार के गोता लगाने की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

दिनभर के करोबार में सेंसेक्स ने 37,387.18 का ऊपरी स्तर और 36,694.18 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,076.75 का उच्च स्तर और 10,881.00 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर तो सात कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 38 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर मारुति के शेयर में सर्वाधिक 1.86 फीसदी, पावरग्रिड में 1.45 फीसदी, रिलायंस में 1.25 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.92 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 0.59 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर भी मारुति के शेयर में सर्वाधिक 2.13 फीसदी, विप्रो में 2.11 फीसदी, इन्फ्राटेल में 1.93 फीसदी, पावरग्रिड में 1.83 फीसदी और रिलायंस के शेयर में 1.67 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में 5.55 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.50 फीसदी, एसबीआई में 4.47 फीसदी, भारती एयरटेल में 4.10 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 3.76 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर भी वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 5.61 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 5.01 फीसदी, एसबीआई में 4.70 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.35 फीसदी और हिंडाल्को के शेयर में 4.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

क्या हैं कारण
अगस्त के महीने की इस खराब शुरुआत के पीछे महज अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती नहीं है। कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजे, कमजोर रुपया भी शेयर बाजार पर असर डाल रहे हैं। अब फेड के ऐलान की वजह से भविष्य को लेकर दुनियाभर मेंं टेंशन बढ़ गई है। एशिया के अन्य मार्केट और यूरोपीय बाजारों पर भी असर देखने को मिल रहा है।

दोपहर 12 बजे क्या था बाजार का हाल
दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 469 अंक का गोता लगाकर 37,012 पॉइंट्स पर कारोबार करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयरों में बढ़त दिखाई दी, जिनमें पावर ग्रिड, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलिवर हैं। उधर, निफ्टी 105.60 अंक नीचे 10,979.80 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 के 8 शेयरों में बढ़त थी जबकि बाकी 42 लाल निशान पर देखे गए।

ब्याज दर घटने के घटने के बाद अमेरिकी बाजार
फेड के इस फैसले बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट रही। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 335 अंक यानी 1.20 पर्सेंट नीचे 26,864.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह करीब 500 अंक नीचे था। इसी तरह एसएंडपी500 भी 1.10 फीसदी गिरकर 2,980.36 अंक पर बंद हुआ। आईटी कंपनियों के नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में भी 1.20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह 8,175.42 अंक पर बंद हुआ।