मंत्री नागर ने जनसमस्याएं सुन मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को कनवास क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर जनसंवाद किया। उन्होंने जनसमस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री नागर बांस्याहेड़ी, कांकरिया, मंदारिया, बरखेड़ा की टापरियां, बरखेड़ा, गिरधरपुरा, आनंदपुरा, कालियाखेड़ी, खेड़ा, किशनपुरा, नयागांव, लक्ष्मीपुरा, दांता, कैलाश नगरी, नालोदी, गरडा, चरचड़िया, काशीपुरा, धूलेट आदि गांवों में पहुंचे।
कांकरिया गांव में ग्रामीणों ने मकान के पट्टे नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों से 30 वर्ष पुराने आबादी क्षेत्र को आबादी में लेने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी पटवारी अपने पटवार क्षेत्र में 30 वर्ष पूर्व से बसे सभी गांवों की सूची बनाएं।
इन्हें आबादी में लेने के लिए जो भी मापदंड आवश्यक हों, उनकी पूर्ति करें। सघन आबादी क्षेत्र के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। इन गांवों को जल्दी ही आबादी क्षेत्र में लेकर ग्रामीणों को पट्टे उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।
गांव बांस्याहेडी में खाद नहीं मिलने की शिकायत पर मंत्री नागर ने अधिकारियों से बात कर सभी जीएसएस में डीएपी और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने तालाब की दीवार टूटने की भी शिकायत की।
बरखेड़ा में कीचड़ देख बुलाया अधिकारियों को
दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री बरखेड़ा पहुंचे। जहां पर कुछ महीने पूर्व लगी इंटरलॉकिंग के बावजूद रास्ते में कीचड़ था। नालियों की दीवारें टूटने लगी थी। वहीं इंटरलॉकिंग के किनारे पक्के नहीं किए गए थे। जिस पर मंत्री नागर ने सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी इंटरलॉकिंग बैठी हुई है, उसे उखड़वाकर पुनर्निर्माण कराया जाए। बाढ़ के पानी का सर्वे कर नाला निर्माण के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने घोड़ादह एनीकट की मरम्मत की भी मांग की।

