बढ़ती आवक एवं लोकल मांग कम होने से छोटी इलायची के भाव में नरमी

0
14

नई दिल्ली। चालू सीजन के दौरान देश में छोटी इलायची की पैदावार अधिक होने के कारण वर्तमान में नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची की दैनिक आवक जोरों पर है। वर्तमान नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची की दैनिक आवक 1.50/2 लाख किलो तक हो रही है। बढ़ती आवक एवं लोकल मांग कम होने से भाव दबे हुए हैं।

मगर सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में छोटी इलायची के गिरते भाव रुकने चाहिए। क्योंकि खपत केन्द्रों पर अधिकांश स्टॉक समाप्त हो जाने के कारण त्यौहारी सीजन के पश्चात खपत केन्द्रों की नीलामी केन्द्रों पर लिवाली बढ़ेगी। साथ ही निर्यात व्यापार भी अच्छा चल रहा है।

चालू सीजन के दौरान देश में छोटी इलायची का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केरल एवं तमिलनाडु में छोटी इलायची का उत्पादन होता। कुल उत्पादन में केरल की 65/70 प्रतिशत की भागेदारी रहती है। सूत्रों का मानना है कि चालू सीजन के दौरान देश में छोटी इलायची का उत्पादन 28/30 हजार टन के आसपास होने के समाचार है। जोकि गत वर्ष की तुलना में लगभग 4/5 हजार टन अधिक है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि दीपावली त्यौहार के पश्चात छोटी इलायची की कीमतों में सुधार होना चाहिए क्योंकि एक ओर नीलामी केन्द्रों पर दैनिक आवक घटने लगेगी वहीं दूसरी तरफ लोकल एवं निर्यात मांग में वृद्धि देखी जा सकती है।

वर्तमान में नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची के औसत भाव 2400/2425 रुपए बोले जाने लगे है जबकि दिल्ली बाजार में क्वालिटी भाव 2200/3100 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।

हालांकि देश में छोटी इलायची का उत्पादन पर्याप्त होता है लेकिन ग्वाटेमाला की इलायची सस्ती होने के कारण आयातक ग्वाटेमाला में छोटी इलायची का आयात करते हैं। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-25 में एक और जहां छोटी इलायची का आयात केवल 311 टन का रहा था वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 2552 टन का हो गया। जबकि गत वर्ष 2024-25 में घोषित 1318 टन का हुआ।

चालू वित्त वर्ष के प्रथम चार माह में छोटी इलायची का निर्यात मात्रात्मक रूप में 44 प्रतिशत एवं आय में 98 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जुलाई- 2025 के दौरान 2990 टन छोटी इलायची का निर्यात किया गया और निर्यात से प्राप्त आय 702.08 करोड़ की रही।

गत वर्ष अप्रैल-जुलाई- 2024 के दौरान निर्यात 2072 टन का रहा और आय 354.62 करोड़ की रही। वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) के दौरान छोटी इलायची का कुल निर्यात 6727.80 टन का हुआ। और निर्यात से प्राप्त आय 1566.82 करोड़ की रही।