नई दिल्ली। रेडमी ने मार्केट में अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi 10A को कल लॉन्च कर दिया है। यह 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को रेडमी 9A के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। फोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। शैडो ब्लैक, स्मोक ब्लू और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 699 युआन (करीब 8,300 रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में भी इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। रेडमी का यह यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G25 SoC दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा शाओमी के AI Camera 5.0 के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है।

