फोरेंसिक ऑडिट एवं ई-फाइलिंग में लागत लेखाकार का महत्वपूर्ण स्थान: सीएमए मित्तल

0
28

कोटा। इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के कोटा चैप्टर द्वारा फोरेंसिक ऑडिट में ई-फाइलिंग विषय पर सीएमए भवन, बसन्त विहार कोटा में शुक्रवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने बताया कि सेमिनार में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष, कोटा राकेश कुमार जैन मुख्य अतिथि थे और नार्थन रीजन के उपाध्यक्ष सीएमए सत्य नारायण मित्तल विशिष्ट अतिथि थे।

सीएमए जयपुर चेप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए पी.आर.जाट ने सेमिनार में मुख्य स्पीकर के रूप ने विस्तार से पीपीटी के साथ फॉरेंसिक ऑडिट विषय पर अपने विचार सभी के साथ साझा किए।

मुख्य अतिथि राकेश जैन ने कॉस्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंटेंट की राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं लागत का व्यापार में महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि लागत लेखाकार ही व्यापार को सही दिशा में ले जाने में सहायक हो सकते हैं।

स्पीकर सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने विस्तार से ई-फाइलिंग के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रिपोर्ट एवं डॉक्यूमेंटस को ई-फाइलिंग करना एवं इसकी जानकारी बहुत आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने बताया कि हर प्रोफेशनल को अपने आपको अपडेट रखना सदैव आवश्यक है। साथ ही बताया कि फोरेंसिक ऑडिट एवं ई फाइलिंग में लागत लेखाकार का महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कोटा चैप्टर के फाउंडर सेक्रेटरी सीएमए रामप्रसाद व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बताया कि आज सभी को अपडेट होना जरूरी है।

सचिव सीएमए तापेश माथुर ने बताया कि इस सेमिनार में सीएमए एम.बी.सोंखिया, एस.पी. गुप्ता, रामप्रसाद व्यास, पूर्वा अग्रवाल, अनिता दरगड एवं सीएमए स्टूडेंट्स सहित करीब 60 प्रोफेशनल लोगों ने सेमिनार में सहभागिता की।