फॉक्सवैगन लग्जरी कार अब हो गई और भी सस्ती, जानिए नई कीमत

0
9

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया ने न्यू GST 2.0 के बाद कारों पर घटने वाले टैक्स की जानकारी शेयर कर दी है। इस महीने की 22 सितंबर से उनकी लग्जरी सेडान वर्टूस को खरीदने पर 66,900 रुपए टैक्स कम देना होगा। सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।

जबकि, लग्जरी कारों पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 40% तक कर दिया है। वर्टूस को GT लाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, स्पोर्ट और क्रोम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपए है।

फोक्सवैगन वर्टूस की नई कीमतें (न्यू GST के बाद)
1.0L Turbo Petrol-Manual
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
ComfortlineRs. 11,55,900-Rs. 39,900Rs. 11,16,000-3.45%
HighlineRs. 13,57,900-Rs. 46,900Rs. 13,11,000-3.45%
Highline PlusRs. 13,87,900-Rs. 47,900Rs. 13,40,000-3.45%
GT LineRs. 14,07,900-Rs. 48,500Rs. 13,59,400-3.44%
ToplineRs. 15,59,900-Rs. 53,900Rs. 15,06,000-3.46%
1.0L Turbo Petrol-Auto (TC)
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
HighlineRs. 14,87,900-Rs. 51,400Rs. 14,36,500-3.45%
Highline PlusRs. 14,97,900-Rs. 51,500Rs. 14,46,400-3.44%
GT LineRs. 15,17,900-Rs. 52,400Rs. 14,65,500-3.45%
ToplineRs. 16,85,900-Rs. 57,900Rs. 16,28,000-3.43%
1.5L Turbo Petrol-Manual
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
GT PlusRs. 17,59,900-Rs. 60,400Rs. 16,99,500-3.43%
GT Plus SportRs. 17,84,900-Rs. 61,400Rs. 17,23,500-3.44%
1.5L Turbo Petrol-Auto (DCT)
VariantCurrent PriceDifferenceNew Price% Change
GT PlusRs. 19,14,900-Rs. 65,900Rs. 18,49,000-3.44%
GT Plus SportRs. 19,39,900-Rs. 66,900Rs. 18,73,000-3.45%

फॉक्सवैगन वर्टूस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
इसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर इंजन होगा। फॉक्सवैगन वर्टस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। ये सेडान 6 वैरिएंट कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एटी, टॉपलाइन 1.0 एमटी, टॉपलाइन 1.0 एटी और जीटी 1.5 डीसीटी में उपलब्ध है। इसे 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स जैसे रिफ्लेक्स सिल्वर, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मैटेलिक और कार्बन स्टील गेरी में खरीद पाएंगे।

इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 (कनेक्टेड कार टेक), ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट एलईडी टेल-लैंप, पीछे की सीट पर 3 हेडरेस्ट और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह मिड-साइज सेडान एक शार्प लुक के साथ आती है। यह ऑटोमेकर के समकालीन डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं। वर्टस की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752 mm और व्हीलबेस 2,651 mm है। फॉक्सवैगन का दावा है कि ऑल न्यू वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। यह दो अलग-अलग ट्रिम्स – डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है।

छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन
छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये तय की गई है कि पेट्रोल और CNG कारों में 1200cc या इससे कम कैपेसिटी वाला इंजन हो। या फिर इन कारों की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी अब 28% के बजाय 18% GST लगेगा, लेकिन ये छूट सिर्फ 1500cc पावर तक कैपिसिटी वाली और 4 मीटर तक लंबी कारों को ही मिलेगी।

दूसरी तरफ, लग्जरी और मिड साइज कारों के लिए अब 40% टैक्स कर दिया है। सरकार ने इन्हें लग्जरी आइटम मानते हुए 40% GST स्लैब के दायरे में रखा है। 1200cc से बड़ी पेट्रोल कारें और 1500cc से अधिक क्षमता वाली डीजल कारें इस दायरे में आएंगी। ऐसे में यूटीलिटी व्हीकल (UV), स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV), मल्टी यूटीलिटी व्हीकल (MUV) और मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) या क्रॉस ओवर यूटीलिटी (XUV) व्हीकल पर 40% GST देना होगा। जिन व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से अधिक होगा वो भी इसी कैटेगरी में आएंगे।

सरकार ने लग्जरी और बड़ी कारों को 40% कर दिया है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि पुराने GST स्टैब की तुलना में इसे कम किया गया है। जी हां, पहले लग्जरी कारों पर 28% GST और 22% सेस लगता था। इस तरह ग्राहकों को कुल 50% टैक्स देना पड़ता था। अब नए GST स्लैब में इसे घटाकर कुल 40% कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को यहां भी 10% टैक्स से छुटकारा दिया गया है। यानी इसमें 28% GST को घटाकर 18% कर दिया गया है, लेकिन 22% सेस पहले की तरह ही रहेगा।