फिल्मांकन के लिए हाड़ौती के पर्यटन स्थल बेहतरीन: फिल्म प्रोड्यूसर बच्चन

0
78

पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए किया जा रहे प्रयास कामयाबी की ओर

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा के संभागीय पदाधिकारियों ने रविवार को फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन का साफा, शॉल, दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजेश गोयल का भी स्वागत किया गया।

होटल फेडरेशन कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन को हाडोती के पर्यटन स्थलों की सेविनियर भी भेंट की गई। इस दौरान तरुण चतुर्वेदी, पवन गोयल एवं निखलेश सेठी भी मौजूद थे।

इससे पूर्व फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन को कोटा व बूंदी के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए बच्चन ने कहा कि हाड़ौती में पर्यटन स्थलों के अवलोकन के पश्चात उन्होंने पाया कि यहां पर विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल हैं।

उन्होंने कहा कि वे करीब 50 देश में घूमे हैं और 10 से ज्यादा बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वे पहली बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निमंत्रण पर कोटा आए हैं। यहां के पर्यटन स्थलों को देखकर वे पूरी तरह से अभीभूत हैं।

उन्होंने रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, किशोर सागर तालाब, गराडिया महादेव व बूंदी में तारागढ़ फोर्ट को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि आने वाले समय दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग हाड़ौती मे की जाएगी। क्योंकि फिल्मों के लिए यहां पर बेहतरीन लोकेशन है। जिसके माध्यम से एक ही क्षेत्र में फिल्मों की सभी शूटिंग की जा सकती है।

उन्होंने हाडोती क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा हरियाली पहाड़ों नदियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि कोटा व बूंदी शहर बहुत ही सुंदर शहर है। अभी तक फिल्म प्रोड्यूसर्स को यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी नहीं थी। वरना अब तक हाड़ौती में कई फिल्मों की शूटिंग हो जाती और फिल्मों द्वारा किसी भी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करने का बहुत बड़ा माध्यम होता।

आज उनके द्वारा बनाई गई फिल्में विश्व के कई देशों में दिखाई जाती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रिवर फ्रंट जैसा प्रोडक्ट विश्व में कहीं नहीं है और इसका पूरा प्रचार प्रचार हो जाता है तो यह राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजेश गोयल द्वारा फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन के कोटा आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इसी कड़ी में यहां पर फिल्मों की शूटिंग एवं फिल्म सिटी बनाने की दिशा में फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन को यहां आमंत्रित किया गया है। यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन स्थान है। इसी के लिए विनोद बच्चन को कोटा आने का आग्रह किया था।

यहां की सभी व्यवस्थाओं को माकुल बताते हुए बच्चन ने आने अपनी अगली दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग कोटा- बूंदी में किए जाने की घोषणा की। यह गर्व की बात है। इससे हाड़ौती के पर्यटन विकास को गति मिलेगी और आने वाले समय में हमारा प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग कोटा में हो।

अगर यह प्रयास कामयाब हुआ तो निश्चित कोटा में आने वाले समय में पर्यटकों की बेतहाशा वृद्धि होगी। गोयल ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़े फिल्म स्टारों का आवागमन के लिए हवाई सेवा की भी आवश्यकता होती है, जो आने वाले समय में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना से भी इस दिशा में और गतिशीलता प्रदान करेगी।

इस अवसर पर होटल ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वे हाड़ौती के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर मानचित्र के सभी तरह से प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए हाड़ौती में फिल्मों की शूटिंग भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। फिल्मों की शूटिंग हाड़ौती में होने से यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय विश्व स्तर पर किया जा सकता है। हाड़ौती को पर्यटन मानचित्र पर लाने के चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं।

कोटा में ट्रेवल मार्ट का आयोजन एवं फिल्म सिटी बनाने का भी पूरा प्रयास चल रहा है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी पूर्ण समर्थन व सहयोग मिल रहा है। उनकी प्रेरणा से आने वाले समय में हाड़ौती पर्यटन के मानचित्र पर अपना नाम देश विदेश में रोशन करेगा। इस अवसर पर बूंदी में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा सभांग की बूंदी ईकाई के पदाधिकारियों प्रदीप चांदवानी, भगवान मंडावरा, आलोक दाधिच, नारायण मड़ावरा द्वारा भी अभिनंदन किया गया।

बूंदी के तारागढ़ दुर्ग, रानी जी की बावड़ी, जेत सागर, नवल सागर, चौथ माता मंदिर, शिकार बुर्ज, 84 खभों की छतरी आदि के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाया गया। फिल्म प्रोड्यूसर बच्चन ने बूंदी को ऐतिहासिक पुरातत्व झीलों की नगरी का स्वरूप बताते हुए इसे पर्यटन की दिशा में एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बताया।

बाद में कोटा में फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन को कोटा के पर्यटन स्थलों, रिवर फ्रंट, गराडिया महादेव ,सिटी पार्क, किशोर सागर तालाब ,सेवन वंडर, चंबल सफारी आदि का अवलोकन करवाया गया एवं राजस्थानी स्वादिष्ट भोजन भी करवाया गया।