फसल को नुकसान की आशंका से अजवायन के भाव में तेजी की धारणा

0
12

नई दिल्ली। अजवायन की कीमतों में 10 से 12 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है और अभी भी बाजार में धारणा तेजी की बनी हुई है। क्योंकि गत दिनों हुई बेमौसमी बारिश से गुजरात एवं आंध्र प्रदेश में फसल को नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि गुजरात में शरद कालीन अजवायन की बिजाई गत वर्ष के बराबर हुई थी लेकिन प्रतिकूल मौसम के चलते फसल को 25/30 प्रतिशत नुकसान के समाचार मिल रहे हैं।

इसके अलावा पुराने मालों की क्वालिटी बाजार में हल्की आ रही है जिस कारण से वर्तमान में गुजरात की जामनगर मंडी में अजवायन का भाव बढ़कर 95/160 रुपए पर बोला जाने लगा है। सूत्रों का कहना है कि फसल को नुकसान होने के अलावा नई आवक में भी विलम्ब होगा।

आमतौर पर गुजरात में अजवायन की आवक 15 दिसम्बर के आसपास शुरू हो जाती है। लेकिन इस वर्ष दिसम्बर अंत या जनवरी माह में शुरू होगी।

आंध्र प्रदेश के करनूल लाइन पर भी बारिश से 10/15 प्रतिशत नुकसान के समाचार मिल रहे हैं। करनूल लाइन पर नए मालों की आवक 15 जनवरी के पश्चात शुरू होगी। जिस कारण से अभी बाजार में धारणा मंदे की नहीं है। सूत्रों का मानना है कि नए मालों की आवक शुरू होने से पूर्व कीमतों में 8/10 रुपए प्रति किलो की ओर तेजी संभव है।