प्रिया ने इवेंट के दौरान LIVE करके दिखाया ‘गोली’ वाला सीन, देखिए

0
1155

इन दिनों इंटरनेट पर तूफान बनकर आईं प्रिया प्रकाश वारियर की ही चर्चा हर तरफ है। पहले गाने की एक क्लिप से देशभर में चर्चा का विषय बनीं प्रिया हाल ही में आए अपनी फिल्म के एक टीजर की वजह से भी सुर्खियों में रहीं।

इस टीज़र में लीड ऐक्ट्रेस प्रिया और ऐक्टर रोशन के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया था। कुछ सेकंड के इस विडियो में दोनों के बीच चल रहा नैनों का वार दर्शकों को घायल करने के लिए काफी था। पहले देखें वह टीजर-

प्रिया ने अब यही सीन एक इवेंट के दौरान स्टेज पर लाइव करके दिखाया है और जितना लोग इंटरनेट पर इसे देखकर पागल हुए थे, उतना ही इसे लाइव देखकर भी हुए। 

प्रिया 3 मार्च को रिलीज़ हो रही फिल्ममेकर ओमर लूलू की फिल्म ‘ओरू अडार लव’ में लीड ऐक्ट्रेस की भूमिका में हैं। देखें विडियो-