प्रांतीय पदस्थापना समारोह में लांयस क्लब कोटा एक्सीलेंस व कुबेर अवार्ड से सम्मानित

0
10

कोटा। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E-2 की प्रांतीय पदस्थापना समारोह का आयोजन अजमेर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रामकिशोर गर्ग ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

इस समारोह में पूरे प्रांत से लगभग 850 लायन सदस्यों ने भाग लिया। लायंस क्लब अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि समारोह के दौरान लायंस क्लब कोटा को अपने उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। क्लब को एक्सीलेंस अवार्ड, कुबेर अवार्ड और हाइएस्ट मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड मिलें।

ये पुरस्कार क्लब द्वारा एक माह में किए गए उत्कृष्ट सेवाओं, सदस्य वृद्धि और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण हैं। कोटा क्लब ने प्रांत स्तर पर सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रहा शामिल
क्लब अध्यक्ष लायन सोनल नंदवाना ने जानकारी दी कि लांयस क्लब कोटा से 20 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल समारोह में भाग लेने अजमेर पहुँचा। इस अवसर पर क्लब के कई पदाधिकारियों ने विभिन्न दायित्वों की शपथ भी ली, जिनमें प्रमुख रूप से सी. पी. विजयवर्गीय द्वितीय उप प्रांतपाल, प्रमोद विजय क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक नुवाल, प्रभा विजय, सुधाकर बहेडिया, आनंद राठी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन की शपथ ली। समारोह के दौरान लायंस क्लब कोटा के पाँच सदस्यों को Melvin Jones Fellow (MJF) की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली एक विशिष्ट मान्यता है।

शी शक्ति’ कार्यक्रम में मिलेगा कोटा क्लब का प्रतिनिधित्व
समारोह में यह घोषणा भी की गई कि आगामी 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले “शी शक्ति” कार्यक्रम में कोटा क्लब की ओर से लायन प्रभा विजय प्रतिनिधित्व करेंगी। यह अवसर क्लब के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण माना जा रहा है।क्लब अध्यक्ष लायन सोनल शर्मा ने पुरस्कार प्राप्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सफलता हम सभी लायन सदस्यों की प्रतिबद्धता, निष्ठा और टीम भावना का प्रतिफल है। आगामी समय में भी हमारा क्लब सेवा, सहयोग और नेतृत्व के पथ पर अग्रसर रहेगा।