प्रदेश में विकास का आदर्श क्षेत्र बनकर उभरेगा सांगोद: स्पीकर बिरला

0
17

29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सांगोद में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवनों और पार्कों से जुड़े 29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सांगोद के सर्वांगीण विकास के लिए तेज़ और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं तथा 600 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएँ वर्तमान में प्रगतिरत हैं। इन कार्यों के पूरा होने पर सांगोद प्रदेश के प्रमुख विकास मॉडल के रूप में उभरेगा।

इस अवसर पर सुपोषित मां अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गईं। बिरला ने कहा कि पिछले छह वर्षों में इस अभियान ने हज़ारों परिवारों तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचाई है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु का संकल्प ही मजबूत समाज की बुनियाद है।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिशा में कार्य करे युवा
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च में बिरला युवाओं के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पटेल जी की एकता, अनुशासन और राष्ट्रधर्म की सीख आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद 565 रियासतों को एक भारत में जोड़ना पटेल जी के अदम्य नेतृत्व और दूरदृष्टि का प्रमाण है। बिरला ने युवाओं से कहा कि वे एकता और सेवा की भावना के साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें।

प्रगति की राह पर सांगोद
बिरला ने कहा कि सांगोद में नए GSS, मजबूत ट्रांसमिशन लाइनें और उन्नत विद्युत ढांचा विकसित किया जा रहा है, जिससे कृषि, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। ग्रामीण संपर्क सड़को और पुलों का निर्माण तेज़ी से जारी है, जिससे गांवों की कनेक्टिविटी और बाजारों तक पहुंच में बड़ा सुधार हुआ है। नए जल शोधन संयंत्र, पाइपलाइन और नालों के आधुनिकीकरण से नगर की पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है, जिसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य पर दिखाई देगा।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट, निःशुल्क जांच शिविर और रेफरल सुविधाओं के साथ कोटा में कैंसर अस्पताल की स्वीकृति क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। लिवर और अन्य जांचों के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी जल्द उपलब्ध होंगी। विद्यालयों का उन्नयन, पुस्तकालयों की स्थापना और नए सामुदायिक भवनों का निर्माण शिक्षा और सामाजिक विकास को नई दिशा दे रहा है।

किसानों को राहत प्राथमिकता
बिरला ने कहा कि आपदा प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फसल नुकसान की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित राहत सुनिश्चित हो रही है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि हर कार्य टिकाऊ और जनहितकारी हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएँ सुनें और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें।

क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन: ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सांगोद क्षेत्र में आज कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जो क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है।

नागर ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निरंतर प्रयासों से सांगोद में पेयजल, सड़क, नालों, स्ट्रीट लाइट, पिंक टॉयलेट, विद्यालय उन्नयन, सामुदायिक भवन और GSS जैसी कई परियोजनाएँ पूरी हो रही हैं।

नई पेयजल योजना, फोर लेन रोड, विद्युत ढांचे का विस्तार और नालों के विकास जैसे कार्यों से सांगोद का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक बारिश से प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के लिए मुआवजा प्रक्रिया तेज की गई है।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, सांसद खेल महोत्सव संयोजक विशाल शर्मा, जिला परिषद् सदस्य किशनचंद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सांगोदवासी उपस्थित रहे।