कोटा। प्रज्ञालोक महावीर नगर प्रथम में नवदिवसीय जिनेन्द्र महाअर्चना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
चेयरमेन यतीश जैनखेडावाला ने बताया कि इस महोत्सव का बुधवार को श्री मनोरथ पूर्ति विधान का आयोजन किया गया। गुरूदेव प्रज्ञासागर महाराज ने कहा कि श्री मनोरथ पूर्ति विधान एक पूजन पद्धति है, जिसका उद्देश्य ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ाना और अपनी इच्छाएँ पूर्ति हेतु विशेष पूजा-अनुष्ठान करना है।
इसी क्रम में 25 सितम्बर को श्री भक्तामर मंडल विधान, 26 सितम्बर को श्री चौरस ऋषि विधान, 27 सितम्बर को श्री पंचपरमेष्ठी विधान, 28 सितम्बर को श्री कल्पनाथ मंदिर विधान, 29 सितम्बर को श्री मृत्युंजय विधान, 30 सितम्बर को श्री नक्षत्र विधान और समापन 1 अक्टूबर को श्री शांतिनाथ विधान के साथ होगा।
महामंत्री नवीनजैन दौराया ने बताया कि प्रतिदिन सांय 7 बजे विशेष आकर्षण के रूप में भक्ति गरबा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक प्रखर जैन अपनी प्रस्तुतियां दें रहे।

