पोर्शे की नई कार टायकन 4S का ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
7

नई दिल्ली। porsche-taycan-4s-black-edition: जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चर पोर्श ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर टायकन 4S का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपए है। कैयेन ब्लैक एडिशन की तरह, टायकन 4S ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में हल्क एक्सटीरियर और इंटीरियर चेंजेस देखने को मिलेंगे।

खास बात यह है कि पोर्श अपने ब्लैक एडिशन मॉडल कई एक्सटीरियर कलर के साथ पेश करता है। टायकन 4S के मामले में इस इलेक्ट्रिक सेडान में 11 कॉम्पीमेंटरी ऑप्शन मिलते हैं।

कीमत : टायकन 4S ब्लैक एडिशन की कीमत 2.07 करोड़ रुपए है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 11 लाख रुपए ज्यादा है। ब्लैक-आउट वर्जन में स्टैंडर्ड टायकन 4S (668Km की WLTP रेंज) के समान 105kWh (97kWh नेट) बैटरी पैक है, जिसमें दो मोटरों से सभी चार पहियों तक पावर भेजा जाता है, जिसका कम्बाइंड मैक्सिमम आउटपुट 598hp और 710Nm है। 320kW DC फास्ट चार्जर पर 18 मिनट में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने का दावा किया गया है।

टायकन 4S ब्लैक एडिशन में फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूजर, बाहरी रियर व्यू मिरर, बैज और लेटरिंग पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। 21-इंच के ‘एयरो डिजाइन’ एलॉय व्हील्स में ग्लॉस ब्लैक फिनिश है और हेडलाइट्स में स्मोकी फिनिश है। व्हाइट कलर में पोर्श लेटरिंग वाले पडल लैंप भी उपलब्ध हैं।

कलर ऑप्शन और कीमत : स्टैंडर्ड तौर पर टायकन 4S ब्लैक एडिशन में कुल 13 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ब्लैक, व्हाइट, जेट ब्लैक मेटैलिक, आइस ग्रे मेटैलिक, वोल्केनो ग्रे मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक, जेंटियन ब्लू मेटैलिक, कारमाइन रेड, प्रोवेंस (हल्का बैंगनी रंग), नेप्च्यून ब्लू, फ्रोजनबेरी मेटैलिक (गुलाबी रंग), फ्रोजनब्लू मेटैलिक और पर्पल स्काई मेटैलिक शामिल हैं। अन्य कलर ऑप्शन के लिए 5.11 लाख रुपए से 32.18 लाख रुपए तक का एक्सट्रा पेमेंट करना होगा।

इंटीरियर: टेकन 4S ब्लैक एडिशन का लेआउट स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है। इसके फीचर्स की लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सुइट, 14-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टेकन 4S ब्लैक एडिशन में दो रेस-टेक्स (अलकेन्टारा/लेदरेट) इंटीरियर अपहोल्स्ट्री विकल्प हैं जो ब्लैक रंग के हैं। साथ ही, दो मोनोटोन लेदर ऑप्शन भी हैं, इनमें से एक ब्लैक है।