पुष्पांजलि कार्यक्रम में महात्मा फुले को समाज उत्थान के प्रयासों के लिए याद किया

0
44

कोटा। माली सैनी युवा जागृति मंच की ओर से महात्मा फुले जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के एक्सईएन बीएल सैनी थे। अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान किशोरपुरा के अध्यक्ष मुकेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत थे।

इस दौरान बीएल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक, जाति-विरोधी कार्यकर्ता, विचारक और लेखक थे। उन्होंने अपना जीवन उत्पीड़ितों की शिक्षा और उत्थान, अस्पृश्यता और जाति व्यवस्था के उन्मूलन के लिए समर्पित किया था।

महात्मा ज्योतिराव फुले सामाजिक क्रान्ति संस्थान के अध्यक्ष मुकेश बघेल ने कहा कि महात्मा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। उनके अमूल्य विचार एवं समाज सुधार के कार्य हमें समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

वीरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में महात्मा फुले के अथक प्रयासों ने समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आज गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। महात्मा ज्योतिबा फुले के अग्रणी प्रयासों ने एक समावेशी, सहिष्णु और दयालु भारत की नींव रखी थी। आज आजादी के इस अमृत काल में हमें भी भारत को महात्मा ज्योतिबा फुले के सपनों का एक समावेशी और जीवंत भारत बनाने का संकल्प लेना होगा।

इस दौरान चंद्रशेखर सैनी, रामकिशन बड़ोदिया, भेरूलाल सुमन, पवन सुमन, बद्री सुमन, धनराज सुमन, मुकेश तगाया, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।