पुलिस प्रशासन व्यापार महासंघ से सामंजस्य बैठाकर कार्य करेगा : एएसपी

0
491

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि रामपुरा के व्यापारी एवं कर्मचारी के साथ 1 मई को हुई मारपीट की घटना पर सीआई दयाराम द्वारा खेद व्यक्त करने पर इसे विराम लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सेनी से बात की।

माहेश्वरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी को बताया कि व्यापारी एवं उद्यमी पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले तथ्यों की जांच करें। साथ ही व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जाए। व्यापारी उद्यमी व्यवस्था बनाए रखने में सदैव जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश-प्रदेश और शहर जो इस संकट के दौर से गुजर रहा है तब ऐसे में किसी भी तरह का विवाद होने पर हमें इस संकट की घड़ी में मिल बैठकर ही कार्य करना होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि हमारा मकसद किसी भी वर्ग को परेशान करने का नहीं है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनजाने में किसी भी प्रकार की कमी रह जाती है। हम चाहते हैं कि ऐसे मामलों को मिल बैठकर सुलझा लिया जाए।

सैनी ने आश्वासन दिया कि हमारी ओर से पूरा प्रयास होगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। कल कोटा व्यापार महासंघ ने इस घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक राम कल्याण मीणा से लंबी वार्ता की थी, जिसमें रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता पीड़ित व्यापारी एवं संगठन मंत्री अशोक कुमार जैन मौजूद थे।

उसके बाद रामपुरा सीआई दयाराम ने पूरे घटनाक्रम के बारे में महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का सर्वे करने आई टीम के चलते ऐतिहात के तौर पर हम पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। हमारी कोई गलत मंशा नहीं थी। इसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया।

रामपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं पीड़ित व्यापारी अशोक कुमार जैन ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए व्यापार महासंघ से इस घटना पर विराम लगा कर आगे की कार्रवाई रोकने का आग्रह किया। कोटा व्यापार महासंघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी द्वारा इस मसले पर सकारात्मक भूमिका निभाते हुए विवाद को आगे नहीं बढ़ने से रोकने पर उनकी सराहना के साथ ही आशा प्रकट की कि आगे से ऐसी घटनाओं पर विराम लगेगा।

उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि व्यवस्था बनाए रखते हुए हम सभी को कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुट होकर .देश के हित में कार्य करना होगा। साथ ही सरकार द्रारा जारी दिशा निर्देशो का भी हमे पालन करना जरूरी है।

4500 पैकेट भोजन एवं 150 राशन के किट वितरित किए
लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहे इस अभियान के तहत कोटा व्यापार महासंघ ने 44वें दिन भी भोजन एवं राशन वितरण की व्यवस्था जारी रखी । रविवार को 4500 पैकेट भोजन एवं 150 राशन के किट शहर की विभिन्न व्यापार संघों के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में भी वितरित किए।