पुरानी सब्जी मंडी स्थित गणेशजी को 2500 आलू बडे एवं लड्डुओं का भोग चढाया

0
12

कोटा। सुन्दर धर्मशाला सेवा समिति द्वारा आज सब्जी मण्डी स्थित गणेश महोत्सव के तहत महाआरती के आयोजन के अवसर पर 2500 आलू बडे एवं लड्डुओं के भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।

सुन्दर धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष नेता ब्रह्मदत्त शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत लाड़ला ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सुन्दर धर्मशाला सेवा समिति सदेव का धार्मिक आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना काल में लगातार भोजनशाला चलाकर पूरे शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों मे भोजन के पेकेट पहुंचाकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया।

महाआरती में इन्द्रा मार्केट कपडा व्यापारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी एवं सचिव रूपनारायण श्रृंगी, उपाध्यक्ष इमरान अली, सहसचिव निसार अहमद, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुलिया सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। आरती के पश्चात क्षेत्रिय महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।

सुंदर धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन व महासचिव माहेश्वरी ने मिस ग्रेट इंडिया 2025 विशाखा कंवर का भी सम्मान किया गया। इस आयोजन में इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी समिति और स्थानीय व्यापारियों का योगदान रहा।