नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के बड़े उद्यमी एलन मस्क जल्द ही भारत आने वाले हैं। वे US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। मस्क ने कहा कि वे इस साल के अंत तक भारत आने की सोच रहे हैं।
मस्क ने X (ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं।’ उन्होंने यह बात भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को लेकर हुई बातचीत के बाद कही। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बताया कि उनकी मस्क से कई मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने कहा कि जब वे पहले वाशिंगटन गए थे, तब भी इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
इससे पहले पीएम मोदी ने बताया था कि उनकी बात एनम मस्क से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बात की। भारत, अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’
बता दें कि मतलब है कि भारत और अमेरिका मिलकर टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। इससे दोनों देशों को फायदा होगा। मस्क का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए अवसर

