पीएम मोदी की प्रदर्शनी का आयोजन, भाजपा की नमो युवा रन 21 सितंबर को

0
12

कोटा। नमो युवा रन कार्यक्रम के तहत लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में 21 सितंबर को प्रातः 7 बजे नयापुरा स्टेडियम से रवाना होकर वापस नयापुरा कोटा तक कोटावासी, दौडेगे। सेहत के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा हैं। भाजपा कोटा शहर द्वारा कोटा दक्षिण विधानसभा के विज्ञान नगर मण्डल में पीएम मोदी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विधायक संदीप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की तरफ तेजी से बढ रहा है। पीएम मोदी ने सभी देशवासियो से अपील की है कि हम स्वदेशी अपनायें, वहीं खरीदें जिसमें हिंदुस्तानी का पसीना हो। अर्थात् व्यापारी भारत में निर्मित उत्पादों को बेचे व जनता भारतीय उत्पादों की खरीद करें। जब हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगे तभी भारत विकसित भारत बनेगा।