पीएम मोदी आज तीन लाख लोगों के साथ करेंगे योग; 25000 छात्र करेंगे सूर्य नमस्कार

0
7

विशाखापत्तनम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आंध्रप्रदेश में बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग के महाकुंभ में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान यहां तीन लाख से अधिक लोगों के साथ योग करेंगे। योग के इस महाकुंभ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। भारत इस अवसर पर दुनियाभर में 191 देशों के 1,300 शहरों में योग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

देश-दुनिया में मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग, तय गई है।विशाखापत्तनम में आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में एक साथ 3.19 लाख लोगों के योग करने की व्यवस्था की गई हैं।

इस महा आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 1,000 लोगों की क्षमता वाले 326 कम्पार्टमेंट तैयार किए गए हैं। 3.32 लाख टी-शर्ट और योग के लिए पांच लाख चटाइयों की व्यवस्था की गई है।

आंध्र प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस आयोजन में राज्य, देश और दुनिया भर के आठ लाख स्थानों से प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। योग दिवस की गतिविधियों में भागीदारी के लिए दो करोड़ के अनुमान से भी अधिक 2.39 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है।

25,000 छात्र 108 मिनट तक करेंगे सूर्य नमस्कार
विशाखापत्तनम में योग महाकुंभ में 25,000 से अधिक आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे। इसका उद्देश्य सबसे बड़े समूह और सबसे अधिक लोगों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाना है।

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन रहेंगे तैनात
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरीश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 1,200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन 26 किलोमीटर के उस हिस्से पर नजर रखेंगे, जहां हजारों लोग योग करेंगे। सुरक्षा के लिए करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इस मौके पर देशभर में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ योग कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष माईजीओवी और माईभारत जैसे प्लेटफार्मों पर विशेष प्रतियोगिताएं जैसे परिवार के साथ योग और योग अनप्लग्ड के तहत युवा-केंद्रित पहल शुरू की गई हैं। इससे जन भागीदारी को बढ़ावा मिल रहा है। इस वर्ष का विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है।

यह मानव और ग्रहीय स्वास्थ्य के अंतर्संबंध पर प्रकाश डालता है तथा सामूहिक कल्याण के वैश्विक दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करता है, जो भारत के सर्वे संतु निरामया (सभी लोग रोगों से मुक्त रहें) के दर्शन पर आधारित है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किए जाने के बाद से पीएम मोदी नई दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, मैसूर, न्यूयॉर्क (संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय) और श्रीनगर सहित विभिन्न स्थानों से इस समारोह का नेतृत्व कर चुके हैं।

नौसेना के 1100 से ज्यादा जवान लेंगे हिस्सा
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नौसेना की ईस्टर्न नेवल कमांड के 11,000 से ज्यादा जवान और उनके परिवार वाले हिस्सा लेंगे। मामले में नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि ये सभी लोग विशाखापत्तनम के आर.के. बीच के पास बनाए गए 10 अलग-अलग एरिया में बैठकर योग करेंगे। साथ ही, समंदर में खड़े नौसैनिक जहाजों पर भी योग किया जाएगा।

इन जहाजों में नौसेना के बड़े युद्धपोत और दो कोस्ट गार्ड के जहाज शामिल होंगे, जो विशाखापत्तनम के तट के पास खड़े रहेंगे। समंदर के किनारे तैनात ये जहाज भारतीय नौसेना की योग और सेहत के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे।