नई दिल्ली। PM Kisan Nidhi: केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों की मदद करना और उन्हें अच्छी सुविधा देना होता है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी है।
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये का आर्थिक सहायता दी जाती है। 6000 रुपये का राशि हर साल 3 किस्त के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये की राशि किसानों को दी जाती है। अब तक सरकार द्वारा 20 किस्त जारी की जा चुकी हैं, जिसके बाद अब करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार हैं।
आने वाले दिन त्योहारों से भरे रहने वाले हैं। इसके अलावा अगले महीने में दिवाली का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में कई लोगों द्वारा माना जा रहा है कि सरकार द्वारा पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त क्या दिवाली से पहले जारी कर दी जाएगी?
सबसे पहले आपको बता दें कि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी गई है कि पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त कब जारी होगी लेकिन पिछले साल के रिकॉर्ड या फिर नियमों की मानें तो सरकार द्वारा पीएम किसान निधि की किस्त हर 4 महीने के अंतराल पर भेजी जाती है। इसके अलावा सरकार ने अभी हाल ही में 20वीं किस्त जारी की थी। यह किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी। ऐसे में दिवाली पर या दिवाली से पहले किसानों को 21वीं किस्त मिलें इसके काफी कम चांसेस हैं।
कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
अनुमान लगाया जाए तो पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त सरकार द्वारा दिसंबर के महीने के आसपास जारी की जा सकती है। हालांकि, अब देखना यह है कि सरकार पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त कब जारी करती है।

