नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने उत्तर और दक्षिण निगम आयुक्त को लिखा पत्र
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के पार्षदों का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, इसको देखते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने उत्तर और दक्षिण निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर जनता से जुड़े विभिन्न कार्यों के प्रमाणीकरण के लिए स्वास्थ्य निरीक्षकों को अधिकृत करने का आग्रह किया है।
उत्तर निगम आयुक्त अशोक त्यागी और दक्षिण निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा को लिखे पत्र में राजवंशी ने कहा कि वर्तमान में आमजन के विभिन्न सेवाओं यथा-जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु, खाद्य सुरक्षा इत्यादि के फार्मों के प्रमाणीकरण संबंधित निर्वाचित वार्ड पार्षदों द्वारा किये जा रहे हैं।
कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् पार्षद प्रमाणीकरण नही कर पायेंगे, ऐसे में आमजन का हस्ताक्षरों के अभाव में कार्यों में विलम्ब होगा और इसके लिये उन्हें निगम के चक्कर लगाने पड़ेंगें।
इस स्थिति को देखते हुए आमजन के विभिन्न सेवाओं यथा-जाति, मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु, खाद्य सुरक्षा इत्यादि के फार्मों के प्रमाणीकरण के लिये सभी सेक्टरों के संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षकों को हस्ताक्षर करने के लिये अधिकृत किया जाए।
साथ ही उन्हें आमजन के कार्य समय पर निष्पादित करने के लिये पाबन्द किया जाए, जिससे आमजन को हस्ताक्षरों के अभाव में निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, उनके कार्य सुगमता से हो सकें

