पार्वती नदी पर बनेगा 64 करोड़ की लागत से हाई लेवल ब्रिज, कोटा-श्योपुर की घटेगी दूरी

0
21

मप्र के पीडबल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने स्पीकर बिरला से भेंट कर दी जानकारी

कोटा। मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित जिले के शहनावदा (पीपल्दा) और मध्यप्रदेश के पनवाड़ा के बीच पार्वती नदी पर नए हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में पारित अनुपूरक बजट में 64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

शनिवार को मध्यप्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर इसकी जानकारी दी। स्पीकर बिरला ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान पुल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी वार्ता की थी।

पुल के निर्माण से कोटा और श्योपुर जिले के मध्य यातायात सुगम हो जाएगा, साथ ही दूरी भी घटेगी। इस पुल को लेकर दोनों जिलों के नागिरकों की लम्बे अरसे से मांग थी। इससे पहले श्योपुर जाने के लिए खातौली या मांगरोल होकर जाना पड़ता था।

रविवार को कोटा आएंगे स्पीकर बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एकदिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे। इस दौरान वे कोटा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे कोटा कार्यालय पर आमजन से भेंट करेंगे। देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।