पारीक समाज का अन्नकूट 26 अक्टूबर को, स्पीकर ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

0
10
file photo

नवनिर्मित कमरों के लोकार्पण व ट्रस्टियों का होगा सम्मान समारोह

कोटा। श्री पारीक पंचायत कोटा द्वारा आगामी 26 अक्टूबर को पारीक भवन, किशोरपुरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं नगर निगम कोटा विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना तिवारी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 5:30 बजे नवनिर्मित कमरों के लोकापर्ण के साथ होगा। इसके बाद 6:00 बजे समाज को आवंटित प्लॉट के ट्रस्टियो को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि ओम बिरला ट्रस्टियो को सम्मानित करेंगे।

महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत रात्रि 8:00 बजे से अन्नकूट प्रसादी एवं स्नेह भोज का आयोजन रखा गया है, जिसमें शहरभर के पारीक समाज के सदस्य एवं अतिथि सम्मिलित होंगे।

कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने बताया कि सामूहिक अन्नकूट परम्परा विगत 25 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है। पारीक पंचायत कोटा ने बताया कि यह आयोजन समाज एकता, सेवा और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी, महिला मण्डल एवं युवा वर्ग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।