पारीक समाज अपनी प्रतिभा के दम पर निरंतर प्रगति पर: स्पीकर बिरला

0
7

पारीक समाज का अन्नकूट महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण समारोह संपन्न

कोटा। श्री पारीक पंचायत कोटा का अन्नकूट महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण समारोह रविवार को किशोरपुरा स्थित पारीक भवन में सपन्न हुआ। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विधायक संदीप शर्मा तथा केडीए की आयुक्त ममता तिवारी विशिष्ट अतिथि एवं सरंक्षक डा. केके पारीक मंचासीन रहे।

महामंत्री अशोक पारीक ने बताया​ कि लोकसभा अध्यक्ष को समाज की ओर से 21 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी पर बनी रहे। दीपावली के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएं।

उन्होंने कहा कि पारीक समाज संख्या में भले ही सीमित हो, किंतु अपनी प्रतिभा, संगठन और समर्पण की भावना से निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। किशोरपुरा मंदिर अपनी सभ्यता और विरासत का प्रतीक है, जो आज भी दिव्यता से आलोकित है। इस धरोहर का जीर्णोद्धार कर इसे नई आभा प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने डॉ. पारीक, सत्यनारायण पारीक एवं महेश पारीक सहित पारीक पंचायत के मुकुंदरा प्लाट के ट्रस्टीगणों का माला व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही महेन्द्र पारीक के राजीव लोचन पारीक के परिजनों की स्मृति में निर्मित नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया गया।

महिला मण्डल की अध्यक्ष निर्मला पारीक, प्रतीक्षा पारीक, कल्पना आदि महिलाओ ने केडीए की आयुक्त ममता तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक संदीप शर्मा ने पारीक समाज की मेहनत, परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोग अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन से हर विभाग व क्षेत्र में अपनी साख बना रहे हैं। उन्होंने समाज में आपसी एकजुटता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एकता ही प्रगति की सबसे बड़ी ताकत है।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रासबिहारी पारीक एवं महामंत्री अनिता पारीक ने किया। स्वागत भाषण में अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने गत वर्षों के कार्यो की रूपरेखा एवं कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। महामंत्री अशोक पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सर्व ब्राहम्ण समाज के राजेन्द्र गौत्तम, पंचायत संरक्षक रवि पारीक, शिवगोपाल पारीक, रमेश व्यास, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, कैलाश पारीक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला पारीक, मनोहर पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही।