नई दिल्ली। OPPO Reno 14 5G Mint Green variant: ओप्पो ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन को नए कलर में लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी ने रेनो 14 सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए, ओप्पो रेनो 14 5G का एक नया मिंट ग्रीन वेरिएंट लॉन्च किया है।
कंपनी का कहना है कि इस सीरीज ने बाजार में धूम मचा दी है और इसने रेनो 13 सीरीज की तुलना में पहले ही हफ्ते में 191% की प्रभावशाली सेल्स ग्रोथ हासिल की है। नया मिंट ग्रीन कलर दिखने में बेहद खूबसूरत है और यह फोन अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल, मजबूत बॉडी और ढेर सारे AI कैमरा फीचर्स के साथ आता है। फोन पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकता है।
नए कलर वेरिएंट की कीमत
ओप्पो रेनो 14 का नया मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट दो स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। यह मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
बड़ा डिस्प्ले
फोन में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन प्रीमियम डिजाइन और ड्यूरेबल बिल्ड के साथ आता है। इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर है जो आपके फोन को झटकों और अचानक गिरने पर टूटने से बचाता है।
फोन केवल 7.42 एमएम पतला और 187 ग्राम वजनी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन ट्रिपल IP रेंटिंग (IP66+IP68+IP69) के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि हाई प्रेशर वाले पानी और यहां तक कि गर्म पानी को भी झेलने में सक्षम है।
दमदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें रियर में 50MP मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में अंडर वॉटर फोटोग्राफी भी की जा सकती है और यह रात में भी बेहतरीन फोटो ले सकता है। कैमरे में भी कई AI फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
फास्ट चार्जिंग
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस है। फोन में 80W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन फुल चार्ज में दो दिनों तक चल सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 12.8 घंटे कॉल या 6.5 घंटे वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।
AI फीचर्स
फोन कलरओएस 15 पर चलता है, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ट्रिनिटी इंजन और अल्ट्रा-स्मूथ एनिमेशन के लिए ल्यूमिनस रेंडरिंग इंजन शामिल है। GenAI इंटीग्रेशन के साथ, फोन रोजमर्रा के कामों को आसान बनाता है, और इसमें AI ट्रांसलेट, AI वॉयसस्क्राइब और AI माइंड स्पेस जैसे टूल्स के साथ-साथ गूगल का सर्कल टू सर्च भी शामिल है। डॉक्यूमेंट्स ऐप AI समरी, AI रीराइट और एक्सट्रैक्ट चार्ट के साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है, जबकि AI टूलबॉक्स 2.0 में स्क्रीन ट्रांसलेटर, AI राइटर और AI रिकॉर्डिंग समरी शामिल हैं, जो मीटिंग्स को अंग्रेजी, हिंदी या तमिल में रिकॉर्ड कर सकते हैं और तुरंत समरी तैयार कर सकते हैं।

