पाकिस्तान की धरती से एक बार फिर कश्मीर में आतंक फैलाने की धमकी

0
4

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की धरती से एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीली भाषा बोली गई है। हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कमांडर आमिर जिया ने खुले मंच से कश्मीर में आतंक फैलाने और भारत में तबाही मचाने की गीदड़भभकी दी है। जिया पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लश्कर ए तैयबा का कमांडर है। लश्कर की पीओके विंग के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जिया ने जमकर भारत विरोधी बयानबाजी की है।

आमिर जिया ने भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘गाय की पूजा करने वाला हमारा पड़ोसी आज हमें धमका रहा है। उनमें इतनी हिम्मत आ गई कि वह पीओके को फतह करने की बात कर रहे हैं लेकिन हमें अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटना है। हम कश्मीर को आजाद कराएंगे और पूरे भारत में तबाही मचाएंगे। गजवा-ए-हिंद (भारत के खिलाफ सैन्य जीत) के लिए अब तमाम गुटों को भारत के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।’

आमिर जिया ने इस दौरान कथित तौर पर बांग्लादेश में अपनी विचारधारा के बढ़ने की बात भी कही। जिया ने बांग्लादेश में हाल ही में मारे गए उस्मान हादी का महिमामंडन किया। उसने उस्मान हादी को वैचारिक भागीदार के रूप में पेश किया। जिया ने कहा कि बांग्लादेश में उनके सहयोगियों को रोकने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।

आमिर जिया पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ का वीडियो सामने आया था। बीते हफ्ते सामने आए वीडियो में सैफ भी ‘गजवा-ए-हिंद’ का आह्वान करता दिखा था। सैफ ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के दूसरे नेताओं के खिलाफ भी बयानबाजी की थी।

पाकिस्तान में जैश और लश्कर के कैंप
भारत ने बीते साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की कई इमारतों को तबाह कर दिया गया था। हालांकि अब ये दोनों आतंकी गुट फिर से सक्रिय हो गए हैं। यहां ट्रेनिंग और भर्ती का काम चल रहा है।