कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर कोटा एवं संभाग की सभी शाखाओं के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रत्येक सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को बेज लगा कर कार्य किया।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि इस मांगके लिए हर शाखा के बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने गत 9 दिसंबर को आईबीए को तथा 12 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री को हस्ताक्षर करके डाक द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया था।
फोरम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उक्त मांग नहीं मानी गई तो जनवरी माह के तृतीय सप्ताह में देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल की तिथि 5 जनवरी को घोषित की जाएगी ।

