कोटा। JEE Main 2026 Paper Analysis: बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2026 की शुरूआत बुधवार से हुई। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है।
विद्यार्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन कैमेस्ट्री व फिजिक्स का पेपर मोडरेट जबकि मैथ्स का पेपर लेन्दी था लेकिन, पिछले वर्ष की अपेक्षा आसान रहा। कठिनाई के स्तर पर इस पेपर को पांच में से तीन रेटिंग दी जा सकती है।
विद्यार्थियों को पहले दिन किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। पेपर का पैटर्न पिछले वर्ष के अनुसार ही था, जिसमें स्टेटमेंट, मैचिंग लिस्ट, सिंगल करेक्ट तथा न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित प्रश्न पूछे गए थे।
कैमेस्ट्री
कैमेस्ट्री का पेपर मोडरेट रहा। जिसमें सेक्शन बी के प्रश्नों में कैलकुलेशन कठिन थी। जिसके कारण प्रश्नों को करने में सामान्य से अधिक समय लगा। इसमें एनसीईआरटी के टॉपिक्स के अनुसार 52 प्रतिशत प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से एवं 48 प्रतिशत प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए। प्रश्नों में लगभग संपूर्ण सिलेबस को कवर किया गया था। जिसमें कैमिकल बॉन्डिंग, सॉल्ट एनालिसिस, एरोमैटिक कम्पाउंड, मॉल कंसेप्ट से दो-दो प्रश्न पूछे गए। अन्य सभी टॉपिक्स से एक-एक प्रश्न पेपर में आया।
फिजिक्स
फिजिक्स का पेपर मोडरेट था। जिसमें एनसीईआरटी आधारित 50 प्रतिशत प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए। जबकि शेष 50 प्रतिशत प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए। इसमें अधिकांश प्रश्न इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स, हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, वेव तथा वेव ऑप्टिक्स से पूछे गए थे। अन्य प्रश्न मैग्नेटिज्म, ग्रेविटेशन, मॉडर्न फिजिक्स, ज्योमेट्री ऑप्टिक्स, फ्लुइड, एरर तथा सेमीकंडक्टर से संबंधित थे।
मैथ्स
मैथ्स का पेपर कठिन तथा लेन्दी था। जिसमें 36 प्रतिशत प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से एवं 64 प्रतिशत प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए थे। एलजेब्रा से 36 प्रतिशत, कैलकुलस से 28 प्रतिशत, वेक्टर थ्री डी से 12 प्रतिशत, ट्रिग्नोमेट्री से आठ प्रतिशत, कॉर्डिनेट से 16 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए।
औसत रहा पहला पेपर
मैथ्स के पेपर में कुछ सवाल ऐसे रहे जिनकी कैलकुलेशन लैंदी रही। स्टूडेंट्स के फीडबैक और एलन फेकल्टीज के एनालिसिस के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पेपर ओवरआल सामान्य रहा। कैमेस्ट्री और फिजिक्स भी मोडरेट रहे। किसी तरह की तकनीकी समस्या की शिकायत नहीं रही।
डॉ.बृजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, कोटा

