तीन दिवसीय हरित भारत एक्सपो का आगाज, 100 से अधिक कंपनियां कर रही शिरकत
कोटा। एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय हरित भारत एक्सपो का कोटा में शुक्रवार को हरित आगाज किया गया। इससे पहले मनोहरथाना में स्कूल दुखांतिका में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला थे, अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने की।
इस अवसर पर कोटा सहित देशभर की 100 से अधिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने प्रोडक्ट व तकनीक को साझा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेश बिरला ने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक नई उंचाईयों पर होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर घर की छत पर सोलर पावर पेनल हो ताकी निर्धन व्यक्ति को भारी भरकम बिलों से राहत मिल सके। बिरला ने कहा कि विश्व में युवा शक्ति तेजी से नए-नए अविष्कार कर रही है, इसमें भारत का युवा सबसे अग्रणी पंक्ति में हैं।
अध्यक्षता कर रहे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सबसे सरल, सुलभ और सहज सोलर है। देश में घर-घर सोलर लगाए जाएंगे, ऐसा सरकार प्रयास कर रही है। राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान कराया था, जिसमें 4 लाख करोड के एमओयू धरातल पर आ गए हैं, जिसमें से 3 लाख करोड के एमओयू केवल सोर उर्जा के क्षेत्र के हैं।
विधायक शर्मा ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है और इसके लिए सोलर, ग्रीन एनर्जी का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। एक्सपो 25 से 27 जुलाई तक करणी पैलेस कोटा में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, उदयपुर संगठन के अध्यक्ष राजेश भंडारी, अनिल मूंदडा, दीपक अरोडा, आयोजक जितेन्द्र गोयल, मनोज राठी, लघु उद्योग भारती के अंकुर गुप्ता, हाडौती सोलर पॉवर सोसायटी के अध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान निशुल्क लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसमें 1.1 किलोवाट का सोलर पम्प के विजेता दीपक कुमार मीणा रहे, जबकी 1.1 किलोवाट माइक्रो इन्वर्टर के विजेता चन्द्रशेखर रहे।
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सोलर आवश्यक:माहेश्वरी
एक्सपो को सम्बांधित करते हुए अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में सोलर यूनिट लगाए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सोलर आवश्यक है और यह जन-जन की आवश्यता बन चुका है। कोयला आधारित बिजली की निर्भरता कम होनी चाहिए। हमें जन जागृति और जन चेतना लानी होगी ताकी घर-घर ग्रीन एनर्जी के माध्यम से सोलर लगाए जाए और लोगों को बडी राहत मिले।
अरविंद सिंधावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोलर संगठन भारत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, जिसका लाभ हमें लेना चाहिए। सरकार इस योजना को सरल बनाती जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ग्रीन एनर्जी का है, विश्व में अधिकांश देश तेजी से ग्रीन एनर्जी की ओर बढ रहे हैं। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया और इन सभी विषयों पर गहन मंथन भी हुआ।
इस आयोजन में कोटा व्यापार महासंघ, लघु उद्योग भारती, होटल फेडरेशन, हाडौती सोलर पॉवर सोसायटी, सोलर संगठन भारत, दी एसएसआई एसोसिएशन सहित कई संगठन शामिल हो रहे हैं। इस एक्सपो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ नेटवर्किंग, पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। नवीनीकृत ऊर्जा से जुड़े उद्यमियों के सतत विकास के लिए विचार-विमर्श और व्यापारिक अवसर प्रदान करने वाला यह कार्यक्रम कोटा में पहली बार हो रहा है और अपने आप में एतिहासिक नजर आ रहा है।
9 सत्रों में आयोजित हो रहे हरित भारत एक्सपो में भारत में हरित ऊर्जा के विकास के लिए भारत सरकार का दृष्टिकोण, भविष्य तथा 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार और उद्योगों के बीच सहयोग से जुड़ी चचार्ओं के साथ एमएसएमई के लिए सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी अपनाने में वित्तपोषण मॉडल की जानकारी भी मिलेगी।

