व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों ने ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन पर माहेश्वरी व टीम का किया अभिनंदन
कोटा। औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में निजी होटल में किया गया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की सफलता के साथ-साथ कोटा में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है। 10 जनवरी को दिल्ली, इंदौर, जयपुर और पटियाला के पर्यटकों के ग्रुप कोटा में आए हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ाने वाली है।
उन्होंने कहा कि देश के 26 राज्यों से ट्रैवल मार्ट में आए टूर ऑपरेटरों द्वारा हाड़ोती को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन आइटनरी में शामिल करने के साथ ही उनके द्वारा हाड़ोती का टूर प्लान भी तैयार कर लिया जाएगा। अतः हमें हमारे होटल ट्रांसपोर्टेशन गाइड एवं होटल व्यवसाय के साथ-साथ स्कील्ड लेबर और हेल्प डेस्क भी चालू करनी होगी। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को पूर्ण आतिथ्य सत्कार मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए लोकल ट्रांसपोर्ट, ऑटो, टेंपो, ई रिक्शा, ओला उबर जैसी कंपनियों के संचालन करने वाले प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आने वाले अतिथियों के साथ अच्छा व्यवहार एवं उचित मूल्य देने की समझाइश की जाएगी। इसके लिए समस्त होटल रेस्टोरेंट व्यवसाइयो को भी आगे आना होगा।
हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। कोचिंग में आए ठहराव से सभी ट्रेड्स के व्यापार में भारी गिरावट देखी जा रही है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी वं उनकी टीम द्वारा पिछले डेढ़ वर्षो से किए गए अथक प्रयासों से यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत एवं नई दिशा देने का हमें अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पर्यटन बढ़ता है तो सभी क्षेत्रों का व्यवसाय एवं रोजगार भी बढ़ेगा।
दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि उन्हें सोचना पड़ रहा है कि वे किस तरह से अपने व्यवसाय को नया स्वरूप प्रदान करें। वर्तमान में कोटा की परिस्थितियों को देखते हुए हर उद्यमी नए निवेश में जाने से डर रहा है। हजारों करोड़ों का निवेश का वर्तमान में कोई रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। ऐसे माहौल में भारी मात्रा मे पूरे देश के ट्यूर ऑपरेटरो का ट्रेवल मार्ट में आकर इस तरह का आभास करना और आने वाले समय में हाड़ोती पर्यटन के मानचित्र पर नई डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि सबको मिलकर पर्यटन के इंफ्रास्ट्रक्चर को ओर मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए। ताकि यहां की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए साधन उपलब्ध हो सके। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफल आयोजन बताते हुए कहा कि वे पर्यटन के क्षेत्र में नया इंफ्रास्ट्रक्चर खडा करने के लिए व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग को आगे लाने का प्रयास करेंगे।
इस क्षेत्र में प्रोत्साहन को देखकर वे मानते हैं कि कोटा में बड़े-बड़े होटलों का निर्माण एवं फाइव स्टार लेवल के बड़े ग्रुप भी कोटा में आएंगे। बैठक में सभी व्यापारी उद्यमियों ने एक जुट होकर सहमति जाहिर की कि वे सभी मिलकर पर्यटन क्षेत्र के विकास के अवसर को निरंतर आगे बढ़ाये रखने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के बेहतरीन ऐतिहासिक आयोजन और प्रबंधन के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा का अभिनंदन किया गया।
बैठक में दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंघल का 31 दिसंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑटो मिशन इलेक्ट्रिकल फील्ड में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किए जाने पर कोटा का गौरव बढ़ाने के लिए उनका भी सम्मान किया गया।
बैठक में मौजूद रहे यह पदाधिकारी
बैठक में हाडोती ग्रामीण उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, कोटा ट्रैक्टर रीजन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, स्टोन माइनिंग ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन सूद एवं कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके गुप्ता, महासचिव हरीश प्रजापति, स्टोन मर्चेंट विकास समिति के पूर्व सचिव रवींद्र लुहाडिया, स्टोन उद्यमी श्याम अग्रवाल, मनोज जैन मालुजीवाला, कोटा ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनीष बंसल, दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अमित सिघंल, जम्बु कुमार जैन, मनीष माहेश्वरी, हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, जनरल इंडस्ट्री सप्लायर्स संघ के अध्यक्ष भगवान न्याती, सचिव महावीर जैन, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

