परकोटे क्षेत्र का अतिक्रमण मुक्त व हरियाली युक्त होना शहर के लिए एक अच्छा संदेश

0
63

पुरानी सब्जी मंडी जेपी सर्किल क्षेत्र में सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

कोटा। कोटा के परकोटे क्षेत्र में 35 से अधिक व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर नगर निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणकान्त सोमानी के सामंजस्य से परकोटे के अंदर पूरे बाजारों को अतिक्रमण मुक्त होने के बाद एक सघन पौधारोपण अभियान का कार्यक्रम पुरानी सब्जी मंडी जैपी सर्किल क्षेत्र में चलाया गया।

पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर एवं नगर निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणकान्त सोमानी ने बताया कि इस सघन वृक्षारोपण अभियान समारोह के मुख्य अतिथि कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गोड़ थे। समारोह की अध्यक्षता शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने की। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।

इस क्षेत्र में 99 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गोड़ ने कहा कि यह पहला अवसर है कि पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं क्षेत्र के व्यापार संगठनों के सामूहिक प्रयासों से पूरा परकोटा क्षेत्र जहां पर अतिक्रमण की भरमार थी, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही स्वच्छता का भी यहां अतिक्रमण की वजह से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। उस क्षेत्र को अब अतिक्रमण मुक्त कर दिया और आज उस क्षेत्र में सघन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह शहर की सुंदरता के लिए एक सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रयासों से कोटा पर्यटन नगरी की ओर निरंतर बढ़ रहा है और कोटा में ट्रैवल मार्ट जैसा बड़ा आयोजन होने वाला है जिसके माध्यम से देश-विदेश के पर्यटन से जुड़े लोग कोटा में आएंगे। उन्होंने कहा कि हमें आज पर्यटन को बढ़ाना है और शहर की अर्थव्यवस्था व रोजगार को मजबूत करना है तो हमें शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुंदर हरियाली एवं पार्किंग युक्त बनाना होगा और यह व्यवस्था सदैव के लिए हमें बनानी होगी ।

समारोह की अध्यक्षता कर रही शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने कहा कि हमारे कर्मठ पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर एवं नगर निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणकान्त सोमानी और इस क्षेत्र के थाना अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा इस क्षेत्र के व्यापार संगठनों एवं व्यापारियों के साथ मिलकर पिछले डेढ़ वर्ष से पूरे परकोटे क्षेत्र में जो कि हाड़ौती का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी हैं, उसे अतिक्रमण मुक्त बनाने पर यहां पर सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए एक मुहिम शुरू की गई थी, जिसे आज मूर्तरूप दिया गया है।

अब इस क्षेत्र को हरियाली युक्त सुंदर बनाने के लिए भी पुलिस प्रशासन नगर निगम व क्षेत्र के व्यापार संगठनों के सहयोग से आज सघनपौधारोपण किया गया है। ऐसे आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बहुत अच्छी पहल है, जिसे पूरे शहर में कोटा व्यापार महासंघ के माध्यम से इस मूहिम को चलना चाहिए। निश्चित रूप से यह कोटा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में कारगर साबित होगी ।

समारोह को अति विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी समाज एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने भी सम्बोधित किया।

पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सन्दीप भाटिया, सचिव सुनील खरबन्दा सहित क्षेत्र के व्यापार संघ इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी, सचिव रूपनारायण श्रृंगी, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष सुनील खरबंदा, सचिव राजू साल्वी, श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के उपाध्यक्ष पंकज जोहरी, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, जेपी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल दीपचंदानी, सचिव दीपक ढींगडा, सुंदर धर्मशाला नवयुवक मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, श्री चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, पर्यावरण विकास समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलिया, पवन दुआ सहित कई व्यापार संगठनों के पदाधिकारीयों ने पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर एवं नगर निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणकांत सोमानी का माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर सम्मान किया।