ऊर्जा मंत्री नागर ने की ग्राम चौपाल, जनसंवाद कर समस्याएं जानीं, निस्तारण के दिए निर्देश
कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्राम ढोटी, देवली, बपावर, लबानिया, जेठानी, दोराणी, ढाणी, लठूरा, भूलाहेडी, गेहूंखेड़ी, बरखेड़ी, भूलाहेड़ा में आयोजित ग्रामीण चौपाल में भाग लिया। श्रीनागर ने जनसंवाद कर ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों से समस्याएं जानकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल और प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं मौजूद रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री नागर ने अधिकारियों से कहा कि खेतों के रास्ते को लेकर अतिरिक्त प्रयास भी करने पड़ें तो जरूर करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खेतों का रास्ता राजस्थान सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत रास्तों को रिकॉर्ड में दर्ज करने में तेजी लाई जाए।
श्री नागर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता से शालीनता से बात करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं, मालिक नहीं। अधिकारी समस्या को निस्तारण होने के अंतिम पड़ाव तक मॉनिटर करें। जनता को राहत दिलाना राजस्थान सरकार का उद्देश्य है। श्रीनागर ने कहा कि आदर्श स्थिति तो यह है कि अधिकारी ऑफिस में ही समस्याओं का निस्तारण कर दें और शिविरों की जरूरत ही न पड़े।

