न्यू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी डॉक्टरों की जानकारी

0
5

कोटा। न्यू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इनरव्हील क्लब की ओर से एलईडी टीवी डिस्प्ले स्थापित की गई है। इस डिस्प्ले के माध्यम से मरीजों को डॉक्टरों के कक्ष क्रमांक, उनकी विशेषज्ञता तथा उपलब्धता से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।

सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि एलईडी टीवी डिस्प्ले का उद्घाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने रिमोट के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नवाचारपूर्ण प्रयासों से मरीजों को बड़ी सुविधा मिलती है और अस्पताल की कार्यप्रणाली अधिक सुचारू बनती है।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि एलईडी डिस्प्ले पर डॉक्टरों के नाम, उनकी विशेषज्ञता एवं कक्ष संख्या सहित सभी आवश्यक विवरण प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक भटकाव से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार की व्यवस्था पहली बार की गई है।

इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक आशुतोष शर्मा, डॉ. आर.पी. मीना, क्लब सचिव नीरजा कोहली सहित क्लब की सदस्य नीता जैन, पूनम गोयल, प्रीति गौतम, अलका शर्मा एवं हेमलता श्रृंगी उपस्थित रहीं।