न्यू कोटा रेलवे स्टेशन के निकट अंडरपास का मामला अदालत में पहुंचा

0
15

कोटा। न्यू कोटा रेलवे स्टेशन (डकनिया तालाब) के निकट अंडरपास का मामला अदालत में पहुंच गया है। इस मांग को पूरा करवाने को लेकर वकील सहित तीन जनों ने स्थाई लोक अदालत में जनहित याचिका पेश की है। इस पर लोक अदालत ने जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण आयुक्त एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

वकील लोकेश कुमार सैनी, धर्म बन्धु आर्य एवं जगदीश अरविंद ने जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण आयुक्त एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा पार्टी बनाते हुए अपनी याचिका में बताया कि शहर के न्यू कोटा (डकनिया तालाब) रेलवे स्टेशन के पास संजय गांधी नगर से जेके फैक्ट्री को मिलाने वाले रेलवे अंडरपास का कार्य बहुत धीमा चल रहा है।

उक्त निर्माण एक माह में पूरा होना है। परन्तु 6 माह बाद भी नहीं हुआ है। यह रास्ता बंद होने से शहर के लाखों लोगों को लम्बा फेरा लगाना पड़ रहा है। याचिकाकर्ताओं ने बताया कि उक्त कार्य करीब 111 करोड़ रुपये से पुनर्विकास के लिये चल रहा है। जिससे भविष्य में अधिक ट्रेनों का ठहराव यात्रियों की आवाजाही बढ़ने की संभावना और विकास को देखते हुए संजय गांधी नगर से जेके फैक्ट्री वाले रेलवे अंडरपास को टू-लेन की जगह फोरलेन किया जा रहा है।

परन्तु 6 माह बाद भी यहां कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। बरसात में लम्बा फेरा लगाकर आना जाना पड़ रहा है। रेलवे बार-बार इसका समय बढ़ा रहा है। यह रास्ता नए कोटा में कई कॉलोनियों को जोड़ता है।

उन्होंने बताया कि नई सड़क का निर्माण और पुलिया का सौंदर्यकरण किया जाना है। इसके तहत डकनिया रेलवे स्टेशन और ब्रिज के ऊपर से अतिरिक्त लूप लाइन बिछाई जानी है।