नौ दिन में राजस्थान में पेट्रोल 5.89 रुपये और डीजल 5.58 रुपये लीटर महंगा हुआ

0
183

नई दिल्ली/कोटा। वैट की दर अधिक होने से पिछले नौ दिन में राजस्थान में पेट्रोल 5.89 रुपये और डीजल 5.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। डीजल की बात करें इसके दाम शतक पार कर चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। इसके बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 118.02 रुपये और डीजल 82 पैसे बढ़कर 100.78 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 112.66 रुपये और डीजल 82 पैसे तेज होकर 95.93 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।

राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम (Diesel Price) 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया ।29 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इस तरह पिछले नौ दिन में 8वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई।

22 मार्च से बढ़ना शुरू हुईं कीमतें
पिछले साल चार नवंबर से इस साल 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuel) में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से अब तक सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष सात दिन दाम बढ़े। इस 8 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल 5.89 रुपये प्रति लीटर और महंगा हो गया। वहीं डीजल 5.58 रुपये महंगा हो गया है।

अभी और कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल कीमतों में वृद्धि न किए जाने से पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल को 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आईओसी को 1 अरब से लेकर 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल और एचपीसीएल प्रत्येक को 55 से लेकर 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा।