नौका विहार को निकले ठाकुर जी, मनमोहक छवि के दर्शन कर बलइयां लेती रही महिलाएं

0
9

मथुराधीश मन्दिर पर हुआ नौका विहार का मनोरथ, जयकारों से गूंजा नंदग्राम

कोटा। बल्लभ संप्रदाय की शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर मंगलवार को नौका विहार का मनोरथ हुआ। नंदग्राम में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं। प्रभु की मनमोहक छवि के दर्शन कर अभिभूत महिलाएं ठाकुर जी की बलइयाँ लेती रहीं।

भक्त प्रभु के दर्शन से ऐसे भाव विभोर हुए कि सेवकों द्वारा जबरन आगे बढ़ाना पड़ रहा था। साथ में कीर्तन पदों की मधुर स्वर लहरियां ठंडी हवाओं में भक्तिरस घोल रही थीं। मनोरथ के दौरान प्रभु के बगीचे को जल से भरा गया था। जिसमें फूलों से सुसज्जित नौका का अधिवासन कर सुंदर बिछावट की गई। जल में विविध प्रकार के इत्र घोले गए।

मोगरे, गुलाब, कमल आदि के पुष्प, खरबूजे और जलीय जीवों की भावना के साथ लकड़ी से बने हुए मगरमच्छ और कछुए समेत विभिन्न खिलौने तैराए गए। वहीं तालाब के किनारे पीछे की ओर सुंदर जल महल बनाकर फूल मंडली सजाई गई।

केले के पत्ते, विविध प्रजाति के पुष्प और मालाओं से सजी फूल मंडली और जल महल आकर्षक लग रहे थे। तालाब के किनारे से गिरते झरने वर्षा ऋतु का आभास करा रहे थे।